बाल मजदूरी का मामला आया प्रकाश में, चाइल्डलाइन ने किया रेस्क्यू
कोडरमा: राज्य में बाल मजदूरी (child labour) का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार जब पिता ने लिया हुआ कर्ज नहीं चुका पाया. तो अपने बेटे को चेतलाल को सौंप दिया. यह मामला नवलशाही थाना क्षेत्र के कुंडी धनवार की है. जानकारी मिलने के बाद चाइल्डलाइन ने रेस्क्यू (Childline Rescue) कर लिया और उसे चिल्ड्रेन होम भेज दिया.
जांच में मामला सही पाये जाने पर कोडरमा धावा दल को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद नवलशाही थाना (Naval Shahi police station) के सहयोग से बच्चे को रेस्क्यू किया गया. बच्चा फिलहाल चिल्ड्रेन होम (Children’s Home) में है. चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चे को गुरुवार को सीडब्ल्यूसी (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया गया. सीडब्ल्यूसी ने बच्चे के माता-पिता से बयान लिया. फिलहाल बच्चा चिल्ड्रेन होम में है. चाइल्ड लाइन के इंद्रमणि साहू ने बताया कि बंधुआ बाल मजदूरी कराने से संबंधित यह इस साल की पहली घटना है. इस संबंध में श्रम अधीक्षक एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (District Child Protection Officer) द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.