Sahebganj News: बरहेट में अपराधियों ने रेल पटरी उड़ाया, कोयला सप्लाई ठप्प
घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल
साहिबगंज में अपराधियों के रेल पटरी उड़ाने के बाद सुबह से ही इस पर कोयला लोड करने वाली मालगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया है.
साहिबगंज: मंगलवार की रात साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत रांगा घुट्टु टोला से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित एमजीआर रेल लाइन पोल संख्या 40/1 के पास कुछ अज्ञात अपराधियों ने बम विस्फोट कर दिया. इसका असर इतना जोरदार था कि पटरी का 470 सेमी हिस्सा टूटकर 39 मीटर दूर जाकर गिरा. इसकी जानकारी ग्रामीणों को बुधवार की सुबह लगी. इस घटना में रेलवे पटरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना एनटीपीसी के कर्मियों व पुलिस अधिकारियों को पुलिस ने घटनास्थल से इलेक्ट्रिक तार बरामद किए. बरहेट एसडीपीओ और फरक्का एनटीपीसी के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. फिलहाल इस घटना के बाद बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह, जामुदा राजमहल एसडीपीओ विमल त्रिपाठी, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए.