झारखंड में लागू होगा UCC, विस चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा ऐलान
अमित शाह बोले- आदिवासियों की आबादी को संरक्षित करने के लिए UCC है जरूरी
अमित शाह ने कहा कि झारखंड में UCC लागू होकर रहेगी लेकिन, इससे आदिवासी किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे. उनके कानून, उनकी परंपराएं और उनकी संस्कृति वैसी ही रहेंगी. यूसीसी से आदिवासियों को बाहर रखा जाएगा.
रांची: झारखंड मे विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंड में कुशासन-भ्रष्टाचार का अंत करेगी और माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा करेगी. रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (UCC) जरूर लागू होगा.
अमित शाह ने कहा कि झारखंड में समान नागरिक संहिता यानि UCC लागू होकर रहेगी लेकिन, इससे आदिवासी किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे. उनके कानून, उनकी परंपराएं और उनकी संस्कृति वैसी ही रहेंगी. यूसीसी से आदिवासियों को बाहर रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण और आदिवासियों की आबादी को संरक्षित करने के लिए UCC जरूरी है. झारखंड में हम इसे जरूर लागू करेंगे.
यूसीसी को लेकर अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह रविवार को झारखंड में भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी करने के लिए रांची आए थे. अमित शाह ने रांची के होटल रेडिसन ब्लू में भाजपा का संकल्प पत्र जारी करने के बाद कहा कि हेमंत सोरेन और उनके सहयोगी दलों के नेता UCC के बारे में सिर्फ गलत बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और उसके सहयोगी दल लोगों को यह बता रहे हैं कि भाजपा की सरकार बनेगी, तो यहां UCC लागू हो जाएगा. UCC आने पर आदिवासियों की सभ्यता और संस्कृति खतरे में पड़ जाएगी.
अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन और उनके साथियों का यह कहना गलत है. उन्होंने कहा कि यह तो सच है कि भाजपा की सरकार झारखंड में यूसीसी लागू करेगी. लेकिन, यह सच नहीं है कि इससे आदिवासियों पर कोई प्रभाव पड़ेगा. हम UCC से आदिवासियों को बाहर रखेंगे. उनकी संस्कृति, उनकी परंपराओं पर इसका कोई असर नहीं होगा.
हेमंत सोरेन पर घुसपैठियों को पनाह देने का आरोप
गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम हेमंत सोरेन पर घुसपैठियों को पनाह देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "हेमंत सोरेन को घुसपैठियों में अपना वोट बैंक दिखाई देता है. इस राज्य में घुसपैठियों की वजह से आदिवासियों की संख्या घट रही है, डेमोग्राफी बदल रही है और हेमंत सोरेन की सरकार अपनी धुन में मस्त है.उन्होंने कहा कि “ मैं आपसे वादा करता हूं कि बीजेपी सरकार आएगी, तो घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालेगी. असम में बीजेपी सरकार आई और आज असम में घुसपैठ बंद हो गई है. हम रोटी, बेटी और माटी तीनों का संरक्षण करेंगे".