अपराधियों और मनचलों में खौफ हो, जिला प्रशासन करे ठोस कार्रवाई: सीपीआई
सीपीआई ने स्कूली छात्राओं के साथ लगातार हो रही छेड़खानी पर जताई चिंता
अजय सिंह ने कहा, झारखंड की राजधानी और विशेषकर कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार कई दिनों से शिकायत और इस तरह की घटनाएं घटित हो रही थी. उसके बावजूद कोतवाली थाना ने इसके रोकथाम के लिए कोई भी उपाय नहीं किया. मामले को गम्भीरता से नहीं लिया गया जो थानेदार की निष्क्रियता को दर्शाता है.
रांची: सीपीआई ने रांची शहर में लगातार स्कूली छात्राओं के साथ हो रही छेड़खानी पर गंभीर चिंता जताई है. राज्य कार्यकारणी सह जिला सचिव अजय सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि झारखंड की राजधानी और विशेषकर कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार कई दिनों से शिकायत और इस तरह की घटनाएं घटित हो रही थी. उसके बावजूद कोतवाली थाना ने इसके रोकथाम के लिए कोई भी उपाय नहीं किया. मामले को गम्भीरता से नहीं लिया गया जो थानेदार की निष्क्रियता को दर्शाता है.
उन्होंने आगे लिखा है कि आईजी, रांची ने छोटे कर्मचारियों को सस्पेंड तो कर दिया लेकिन जिम्मेवार पदाधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है. इसलियत सीपीआई, आईजी साहब से मांग करती है कि लापरवाह पदाधिकारियों पर कार्यवाही करें तथा सुनिश्चित करें कि स्कूलों के आस पास छात्राओं के सुरक्षा के लिए पुलिस चौकस रहे. अपराधियों और मनचलों में खौफ हो. जिला प्रशासन को इस मामले पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए ताकि झारखंड और यहां की सरकार की बदनामी न हो.