झारखंड में परिवर्तन की लहर है, JMM-CONG सूखे पत्ते की तरह उड़ जाएगी: शिवराज सिंह चौहान

शिवराज बोले- JMM सरकार में झारखंड की जनता सुखी नहीं

झारखंड में परिवर्तन की लहर है, JMM-CONG सूखे पत्ते की तरह उड़ जाएगी: शिवराज सिंह चौहान
मंच पर शिवराज सिंह चौहान व अन्य.

शिवराज चौहान ने जनसभा में कहा, JMM सरकार भारत के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार है. भाजपा झारखंड की तस्वीर और जनता की तकदीर बदलेगी. संकल्प पत्र का एक-एक वचन पूरा किया जाएगा

रांची: केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को झारखंड की तोरपा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कोचे मुंडा और खूंटी विधानसभा से प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैं मध्यप्रदेश का मामा हूं तो झारखंड वासियों का भी मामा ही हूं. मैं नेता, मंत्री नहीं बल्कि भैया और मामा हूं. उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी कहते थे कि, मंदिर में पूजा-अर्चना करने से भगवान खुश होंगे या नहीं ये मैं नहीं जानता लेकिन दीन-दुखियों, गरीबों और दूसरों की सेवा कर ली तो उनकी आंखों में तुम्हें साक्षात भगवान दर्शन देंगे. जनता की सेवा ही हमारे लिए भगवान की पूजा है और इसलिए झारखंड की जनता का विकास और जनता का कल्याण ही भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है. झारखंड में परिवर्तन की लहर चल रही है और इस लहर में जेएमएम-कांग्रेस सूखे पत्ते की तरह उड़ जाएंगे.  

देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है JMM सरकार

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, भारत देश की सबसे भ्रष्ट सरकार अगर कोई है तो वो जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार ही है. इन्होंने पूरे प्रदेश को लूटकर तबाह और बर्बाद कर दिया है. जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की सरकार का जनता के सुख-दुख से कोई वास्ता नहीं है. इसलिए जेएमएम सरकार में झारखंड की जनता सुखी नहीं है. इनके नेता, मंत्रियों के यहां से छापे में साढ़े तीन सौ करोड़ रूपए बरामद किए जा रहे हैं. ये हेमंत सोरेन का पैसा नहीं है, ये जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी का भी पैसा नहीं है बल्कि ये झारखंड वासियों के खून-पसीने की कमाई का पैसा है. झारखंड के सरकारी दफ्तरों में बिना लेन-देन के कोई काम नहीं होता है. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, जिन्हें अपनी उम्र तक याद ना हो वो प्रदेश की जनता का भला कैसे कर सकते हैं. हेमंत सोरेन ने पांच साल पहले अपनी उम्र 42 साल बताई थी, और पांच साल बाद उम्र 49 साल बता रहे हैं. ये कमाल के जादूगर हैं, गजब की गति है कि, 5 साल में सोरेन की उम्र 7 साल बढ़ गई और उनकी सम्पत्ति हजार गुना बढ़ गई. 

भर्ती के नाम पर युवाओं की जिंदगी छीन ली

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन ने 5 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन किसी भी युवा को नौकरी नहीं मिली. 4 साल 10 महीने कुछ नहीं दिया, और चुनाव आते ही सिपाही भर्ती के लिए पूरे प्रदेश से बच्चों को बुला लिया. युवाओं को कड़ी धूप में 10 किलोमीटर दौड़ा दिया. ऐसा दौड़ाया कि दौड़ते दौड़ते हमारे नौजवान जिंदगी की जंग हार गए. ये हादसा नहीं बल्कि हत्या है. भाजपा की सरकार बनते ही पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही 2 लाख 87 हजार खाली पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. पहले ही साल में डेढ़ लाख नौकरियां दी जाएंगी. बाकायदा कैलेंडर बनाकर तय किया जाएगा कि, कब परीक्षा होगी, कब रिजल्ट आएगा और कब युवाओं को नियुक्तियां दी जाएंगी. इसके अलावा 5 लाख स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को अच्छी नौकरी की तैयारी के लिए हर महीने 2 हजार रूपए की राशि दी जाएगी. झारखंड के युवाओं को पूरा न्याय मिलेगा. 

माँ, बहन, बेटी सुरक्षित नहीं

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड में माँ, बहन और बेटियां सुरक्षित नहीं है, कानून व्यवस्था बद्तर हैं, यहां हर दिन बहनें अपमानित हो रही हैं. विदेशी घुसपैठिए आ रहे हैं और बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं. उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं. हेमंत सोरेन की सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है. वोट बैंक की लालच में उनके आधार कार्ड तक बनाए जा रहे हैं. रूबीका और अंकिता जैसी हमारी बेटियों की निर्मम हत्या हो रही है और सोरेन सरकार चुप्पी साधे बैठी है. इतना ही नहीं दुर्गा सोरेन जी की पत्नी, शीबू सोरेन जी की बहू और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन जी को भी इनके नेता अपमानित कर रहे हैं. सीता सोरेन के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, सीता सोरेन की बेटियों के बारे में भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है और हेमंत सोरेन अपशब्द कहने वाले इरफान अंसारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. क्या हेमंत सोरेन ने स्वाभिमान पूरी तरह खो दिया है..? वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड की माटी, बेटी और रोटी को बचाना भारतीय जनता पार्टी का प्रण हैं और इसलिए भाजपा सरकार बनते ही सबसे पहले विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा. 

यह भी पढ़ें Koderma News: छठ महापर्व को लेकर हर तरफ उत्साह एवं उमंग की लहर

बहनों के सम्मान के लिए गोगो दीदी योजना

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पांच साल पहले हेमंत सोरेन ने बहनों से वादा किया था कि, उन्हें प्रति माह 2 हजार रूपए चूल्हा खर्च के लिए दिया जाएगा, लेकिन चुनाव आते ही वोटों की लालच में बहनों के खाते में केवल एक-एक हजार रूपए की राशि डाली जा रही है. 2 हजार रूपए प्रति माह के हिसाब से 1 साल का 24 हजार रूपए होता है और पांच साल के हिसाब से 1 लाख 20 हजार रूपए होता है, लेकिन बहनों के खातों में केवल 2 हजार रूपए ही आएं हैं. उन्होंने कहा कि, हेमंत सोरेन पहले 1 लाख 18 हजार रूपए का हिसाब दो. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, भाजपा ने सबसे पहले मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बनाकर बहनों के खाते में राशि डालने का काम शुरू किया था. उसके बाद छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, असम और उड़िसा में भी अलग-अलग नामों से योजना चलाकर हर महीने रूपए दिए जा रहे हैं. अब झारखंड में भी गोगो दीदी योजना बनाई जा रही है. जिसके तहत गरीब बहन के खाते में हर 11 तारीख को 2100 रूपए की राशि डाली जाएगी, ताकि बहनों की जिंदगी संवर सकें. इतना ही नहीं बहनों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा और साल में दो बार त्योहारों पर सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. महिला सशक्तिकरण, भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी का संकल्प है.  

यह भी पढ़ें देवघर डीसी ने हिमंता बिस्व सरमा को दी क्लीन चिट, JMM -CONG पर भाजपा ने साधा निशाना

संकल्प पत्र के सभी वचन पूरे होंगे

केन्द्रीय मंत्री और झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आज ही गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया है. संकल्प पत्र में किए गए एक-एक वचन को पूरा किया जाएगा. मुख्य रूप से महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम, बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलें, किसानों के जीवन में खुशियां आएं, युवा नौजवानों को अच्छी नौकरियां मिलें, झारखंड वासियों की जिंदगी बदलना ही भाजपा का मकसद है. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, हमारे पांच प्रण हैं, जिनमें बहनों को हर महीने 2100 रूपए की राशि देंगे, गरीब बहनों को 500 रूपए में सिलेंडर, 2 लाख 87 हजार सरकारी नौकरियां मिलेगी, 21 लाख परिवारों को अपना पक्का आवास मिलेगा और सभी परिवारों को पक्के आवास के निर्माण के लिए बालू फ्री दी जाएगी. इसके अलावा भी संकल्प पत्र में लिखे सभी वचन पूरे होंगे. शिवराज सिंह ने कहा कि, भाजपा की सरकार में हमने यहां योजना बनाई थी कि 5 एकड़ तक की जमीन के हर किसान को हर साल 5,000 रुपये सालाना देंगे, लेकिन जेएमएम की सरकार ने इसे बंद कर दिया. अब हमारी सरकार बनते ही 5,000 रुपये प्रति एकड़ अतिरिक्त दिया जाएगा. वहीं हमने तय किया था कि बहन-बेटी के नाम पर जमीन, मकान, दुकान खरीदने पर रजिस्ट्री का पैसा केवल एक रुपये लगेगा. ये फैसला महिला सशक्तिकरण के लिए था. झारखंड की तस्वीर और जनता की तकदीर बदलना भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है. शिवराज सिंह ने कहा कि, आप हमें समर्थन दीजिए यहां विकास भी होगा और जनता का कल्याण भी होगा.

यह भी पढ़ें Latehar News: इचाक जंगल से पुलिस को जिंदा कारतूस बरामद


 

 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Khunti  News: PLFI की बढ़ी सक्रियता, लगाया वोट बहिष्कार का बैनर Khunti News: PLFI की बढ़ी सक्रियता, लगाया वोट बहिष्कार का बैनर
अमित शाह 9 नवंबर को आयेंगे झारखंड, जमशेदपुर में करेंगे रोड शो 
पंचतत्व में विलीन हुईं बिहार कोकिला शारदा सिन्हा, राजकीय सम्मान के साथ दी गयी विदाई
अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य आज, 75 घाट सज कर तैयार 
07 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Bokaro News: 1115 मतदानकर्मी एवं जवानों ने डाला वोट, पोस्टल बैलेट का किया उपयोग
Latehar News: इचाक जंगल से पुलिस को जिंदा कारतूस बरामद
राहुल गांधी का झारखंड दौरा 8 नवंबर को, सिमडेगा और लोहरदगा में करेंगे जनसभा
Jamshedpur News: सरयू राय ने छठ घाटों का किया मुआयना, दिए कई निर्देश
400 वादे करने वाली सरकार इस बार सात वादे पर सिमट गई: सुदेश महतो
एक तरफ गंगा आरती तो दूसरी तरफ हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करते हैं हेल्थ मिनिस्टर: अभय सिंह
Koderma News: नीरा यादव ने चलाया जनसंपर्क अभियान, भाजपा के समर्थन में मांगे वोट