राज्य में कम हो रही कोरोना की रफ्तार, मरीजों की कुल संख्या छह हजार के पार

रांची: कोरोना महामारी (Corona epidemic) की कहर राज्य में थोड़ी कम हुई है. राज्य में रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या 95 हजार तक पहुंच गई है. वहीं कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या लगभग 88 हजार है. वहीं कोरोना रिकवरी रेट 92.28 तक पहुंच गई है.

राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 95,967 है. वहीं इस महामारी को हराकर (Pandemic beat) 88,559 लोग ठीक हो चुकें हैं. राज्य की रिकवरी रेट 92.28 है और कोरोना से मरने वाले की कुल संख्या 832 तक पहुंच गई है. राज्य में कोरोना मरीजों की एक्टिव केस 6576 ही रह गई है. अगर राजधानी रांची की बात करें तो अभी तक कोरोना की कुल मरीजों की संख्या 23,706 है. और 21,495 मरीज कोरोना को हराकर दिए हैं. रांची में कोरोना से अबतक 129 लोगों का जान चली गई है.