चलते राहगीर को निशाना बनाकर लूटते थे मोबाइल, दोनों चढ़े पुलिस के हत्थे

रांची: रांची संसदीय क्षेत्र के बेड़ो थाना के इलाके में दो मोबाईल चोर को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार चलते राहगीर को निशाना बनाकर मोबाइल (mobile) लूटते थे और घटनास्थल से फरार हो जाते थे.

लमकाना गांव के पास ईटकी मकुंदा निवासी रितिक तिवारी (Hrithik Tiwari) का मोबाइल लूट कर दोनों आरोपी भाग रहे थे. तभी रितिक तिवारी ने एक महिला के मोबाइल फोन से बेड़ो पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मो. रिजवान और ताजुद्दीन कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही गुमला के रहने वाले हैं.
थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी (Police Station Incharge Shyam Bihari Manjhi) ने बताया कि दोनों आरोपी छिनतई की वारदात करने के बाद भाग रहे थे. पकड़े गए बदमाश सड़क चलते राहगीरों से मोबाइल लूटकर भाग जाते थे. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट की मोबाइल और बाइक बरामद की है.