वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश का कैंसर से निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख
लंग कैंसर से पौने चार साल से लड़ रहे थे
कुछ हफ्ते पूर्व वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश को अमेरिका में सम्मानित किया गया था. उन्हें इसी इसी महीने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड लंग्स कैंसर कॉफ्रेंस (डब्ल्यूसीएलसी-2024) में पेशेंट एडवोकेट एजुकेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. रवि प्रकाश यह पुरस्कार पाने वाले भारत के इकलौते व्यक्ति थे.
रांची: बीबीसी के वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश नहीं रहे. आज उनका निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. शुक्रवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे डॉक्टरों की टीम ने मौत की पुष्टि की. इससे पूर्व उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनके पार्थिव शरीर को मुबई से रांची लाया जायेगा. हरमू मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा. उनका जाना झारखंड की पत्रकारिता के लिए बेहद दुखद है. रवि प्रकाश के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हंडिया (एक्स) पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि जिंदादिल इंसान हमेशा अमर रहते हैं. आप बहुत याद आयेंगे रवि भाई…”
जिंदादिल इंसान हमेशा अमर रहते हैं।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 20, 2024
आप बहुत याद आएंगे रवि भाई.... pic.twitter.com/Vgah6kxQpJ
रवि प्रकाश करीब पौने चार साल से लंग कैंसर से पीड़ित थे. कैंसर का लास्ट स्टेज चल रहा था. पिछले डेढ़ महीने से मुंबई में उनकी कार-टी सेल थेरेपी चल रही थी. अमेरिका से लौटने के बाद उन्हें गामा-डेल्टा सेल का चौथा इन्फ्यूजन भी दिया गया था.
बता दें कि कुछ हफ्ते पूर्व वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश को अमेरिका में सम्मानित किया गया था. उन्हें इसी इसी महीने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड लंग्स कैंसर कॉफ्रेंस (डब्ल्यूसीएलसी-2024) में पेशेंट एडवोकेट एजुकेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. रवि प्रकाश यह पुरस्कार पाने वाले भारत के इकलौते व्यक्ति थे.