Ranchi: एनएसएस ने नुक्कड़ नाटक कर चलाया क्लीन इंडिया कार्यक्रम 2. 0

रांची: वाईबीएन विश्वविद्यालय के बी-एड छात्रो ने छोटी कबाली गांव में एनएसएस मेंबर मिस सुमन कुमारी के नेतृत्व क्लीन इंडिया कार्यक्रम 2. 0 चलाया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक और कैटलॉग के माध्यम से प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट पदार्थों से होने वाले नुकसानों के बारे में विस्तार से बताया गया। छात्रो ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को “हाथों की सफाई आधी दवाई” का संदेश दिया।

स्वयंसेवक सुमन कुमारी ने आवश्यक मार्गदर्शान करते हुए कहा कि युवाओं की टोली द्वारा इस तरह के नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूकता वाला कार्यक्रम सराहनीय है। बताया कि लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता जरूरी है ताकि बीमारियों से बचा जा सके।
कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर शुरू किए गए इस स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा ले रहे उत्साहित स्वयंसेवकों ने गांव वालो से भी इस अभियान में भाग लेने की अपील की और राष्ट्र के लिए अपने- अपने क्षेत्रों में इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए युवा राजदूत बनने के लिए कहा।