Ranchi News: जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल प्रांगण में विंटर कार्निवाल 2024 का आयोजन
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने प्रस्तुत किए सुंदर नृत्य
स्कूल के शिक्षकों ने भी अपनी सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. एक तरफ भव्य संगीत की महफिल जमी थी तो दूसरी ओर पचास स्टॉल भी सजे थे जिसमें विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल, गेम्स स्टॉल, मैजिक स्टॉल, बुक स्टॉल, इस्कॉन स्टॉल, रामकृष्ण मिशन स्टॉल लगाए गए थे
रांची: जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के सुंदर प्रांगण में विंटर कार्निवाल 2024 का भव्य आयोजन किया गया. स्कूल के चेयरमैन मदन सिंह वाइस चेयरमैन अमन सिंह और प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर आयोजन का शुभारंभ किया. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए. आमंत्रित कलाकारों की टीम के साथ स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक गाने गाए. स्कूल के शिक्षकों ने भी अपनी सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. एक तरफ भव्य संगीत की महफिल जमी थी तो दूसरी ओर पचास स्टॉल भी सजे थे जिसमें विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल, गेम्स स्टॉल, मैजिक स्टॉल, बुक स्टॉल, इस्कॉन स्टॉल, रामकृष्ण मिशन स्टॉल लगाए गए थे. अभिभावकों के साथ बच्चों ने विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया सेट्रलाइज्ड पेड कूपन की व्यवस्था से सभी अभिभावकों वा बच्चों को बहुत सहूलियत हुई. प्री नर्सरी से क्लास आठ तक के बच्चे पिछले कई दिनों से अपने क्लास टीचर के नेतृत्व में इन स्टॉलों को सजाने संवारने में लगे हुए थे. उनकी मेहनत से सजे ये स्टॉल सचमुच में आज दमक रहे थे. अभिभावकों की उपस्थिति से तो आयोजन की सुंदरता में चार चांद लग गए. मिनी गोल्फ में बच्चों से लेकर बड़े भी अपने हाथ आजमाते दिखे.