Ranchi News: KIDZAPPY प्रीस्कूल और डे-केयर ने मनाया दूसरा वार्षिक महोत्सव

प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा में क्रांति लाना लक्ष्य 

Ranchi News: KIDZAPPY प्रीस्कूल और डे-केयर ने मनाया दूसरा वार्षिक महोत्सव
KIDZAPPY प्रीस्कूल एवं डे-केयर के बच्चे

प्रोग्राम की शुरुआत में जूनियर KG की नन्ही बच्ची अबीरा इमरान ने KIDZAPPY जूनियर्स की तरफ से सबका स्वागत किया. नन्हे बच्चों ने बॉलीवुड के अलग अलग रंग स्टेज पर प्रस्तुत किये

रांची: KIDZAPPY प्रीस्कूल एंड डे-केयर सेंटर ने अपना दूसरा वार्षिक दिवस यूनियन क्लब & लाइब्रेरी के ऑडिटोरियम में मनाया. इस प्रोग्राम की शुरुआत चीफ गेस्ट डॉक्टर अनंत कुमार, अपराजिता, फाउंडर शांतनु भादुरी और को-फाउंडर एंड प्रिंसिपल आरती भादुरी ने प्रदीप प्रज्वलन करके की.

प्रोग्राम की शुरुआत में जूनियर KG की नन्ही बच्ची अबीरा इमरान ने KIDZAPPY जूनियर्स की तरफ से सबका स्वागत किया. नन्हे बच्चों ने बॉलीवुड के अलग अलग रंग स्टेज पर प्रस्तुत किये. मंच एंकरस अद्विका भादुरी और अनविका भादुरी ने अपनी शानदार एंकरिंग से सभी दर्शकों को अंत तक प्रोग्राम में बांधकर रखा. नर्सरी की शानवी कुमारी ने KIDZAPPY स्कूल पर कविता प्रस्तुत की.

नर्सरी के कविश सखूजा ने सबके लिए "मोबाइल का ज़माना" पर सुंदर सन्देश प्रस्तुत किया. उसने समझाया की मोबाइल ज़रूरी है मगर हमें इसकी एडिक्शन से बचना चाहिए. जूनियर KG के कबीर होदा ने तो कमाल ही कर दिया. कबीर ने इस नन्ही सी उम्र में ‘Sunset’ पर अडोनी मरकानो द्वारा लिखित कविता प्रस्तुत कर सबको मनमुग्ध कर दिया.  वहीँ जूनियर KG के आवान रज़ा ने पेड़ों का महत्त्व समझाया. 

प्रोग्राम की शुरुआत "वेलकम" गीत से हुई जिसमें स्कूल के एरिआना, ऐरिन, एवाना, कविश, अक्षिता, आशीर, कुशल, सिएरा, मनस्विनी, सेरेना, स्निग्धा और मेव ने दर्शकों का स्वागत किया. उसके बाद 4 से 5 वर्ष के नन्हे बच्चों ने “पंजाबी मैश अप फेस-ऑफ” प्रस्तुत किया. इसमें आवान, एरिआना, इवाना, एरिन, एवाना, शानवी, श्रद्धा, अक्षिता, कविश, मेरांश, सात्विक और अरसलान ने अपनी लटके-झटकेदार परफॉरमेंस से सबका मन जीत लिया. 

यह भी पढ़ें Ranchi news: ऑपरेशन "रेल प्रहरी" के तहत RPF रांची ने दो TOPB अपराधियों को किया गिरफ्तार

स्टेज को रंगीन करने आये प्लेग्रुप के नन्हे जोकर्स गेब्रियल, अगस्तया, आयांश तमसोय, मिहरान, अबीगैल, विराज, काव्या, विआन, ओनिक्स, अन्वय, इश्रिता, योएल, श्रीशा, रिद्धिमा और आयांश एक्का ने 2-3 वर्ष की उम्र में अपनी ज़िन्दगी की प्रथम स्टेज परफॉरमेंस “बम बम बोले” गीत पर प्रस्तुत की. इसके बाद "हम तो हैं आंधी, चंदा चमके और तारा राम पम" गीतों के मैश अप पर इवान, चन्द्रादित्य, ध्रुवित, एरिआना खलखो, इवान राज, ईवाना लिंडा, वेदांश, ग्रेस और कुशल ने जो 2-3 वर्ष के नन्हे बच्चे हैं, ने जमकर धूम मचाई. नन्ही बच्चियों श्राद्धा सिन्हा, एवाना खलखो, अक्षिता कुमारी और सामंथा कच्छप ने ठुमकेदार डांस प्रस्तुत किया जिसमे उन्होंने “हवा हवाई, माधुरी दीक्षित का एक दो तीन और चिन चिन चू” गानों से शाम को रंगीन बनाया.

यह भी पढ़ें Palamu news: गुप्त सूचना के आधार पर मनातू थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई 20 एकड़ अवैध अफीम नष्ट

प्रोग्राम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने पूरी ऊर्जा के साथ एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत किये. कबीर होदा, कबीर राज, कियांश शैल, कियांश कुमार, आशीर खान, आद्विक गुरिआ और एमान एरिन समाद ने "छोटे छोटे तमाशे, एक ज़िन्दगी सौ ख़्वाहिशां" गानो के मैश अप से दर्शकों को एंटरटेन किया. इतना ही नहीं इन नन्हे बच्चों ने अपनी "रेट्रो परफॉरमेंस" से दर्शकों को "ब्लैक & वाइट एरा" की सैर भी करवाई जब "प्यार हुआ इकरार हुआ, जय जय शिव शंकर और इना मीना डीका” गानों के मैश अप से सामंथा, मेरांश, एवाना, सात्विक, अबीरा और अरसलान ने स्टेज हिलाकर रख दी. अंत में प्लेग्रुप और नर्सरी की नन्ही परियों सेरेना, स्निग्धा, मेव, सिएरा, मनस्विनी, अनाया, आन्या, आरोही और साराह ने अपनी मासूम परफॉरमेंस से अपने छोटे दिल की छोटी से आशा प्रस्तुत की. 

यह भी पढ़ें Ranchi news: खादी मेला में शुक्रवार को उमड़ी लोगों की जबरदस्त भीड़, खादी फैशन शो का भी आयोजन

स्कूल के सभी छात्र छात्रों ने मिलकर गुड बाई सांग प्रस्तुत किया 

चीफ गेस्ट अनंत कुमार ने सभी पर्फॉर्मन्सेस को बहुत सराहा. डॉ अनंत कुमार जो कि XISS में प्रोफेसर हैं और लइसेंस्ड साइकोलॉजिस्ट हैं, ने कहा "बच्चों कि प्रारंभिक शिक्षा में एक अच्छे प्लेस्कूल का होना बहुत महत्वपूर्ण है और मैं बेहद प्रसन्न हूँ कि KIDZAPPY टीम सही दिशा में बहुत ही लगन के साथ मेहनत कर रही है"

अंत में KIDZAPPY फाउंडर शांतनु भादुरी ने कहा "हालाँकि KIDZAPPY रांची का पहला ऐसा प्रीमियम प्लेस्कूल है जहाँ ग्लोबल शिक्षा आधी फीस पर प्रदान की जाती है, परन्तु हमारे समाज का एक बड़ा अंग है जो ये फीस देने के लिए भी समर्थ नहीं है, लेकिन ये अभिभावक अपनी ज़रूरतों को त्याग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने को तैयार हो जाते हैं. ऐसे महान अभिभावकों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए हमारा नया प्लेस्कूल "VIBRANT KIDZ" बहुत ही कम फीस में क्वालिटी शिक्षा देने के लिए तैयार हो गया है. 

KIDZAPPY रांची का पहला अनोखा प्रीस्कूल है जहाँ छोटे छोटे बच्चों को आने वाले भविष्य के लिए तैयार किया जाता है.  

KIDZAPPY के फाउंडर्स के साथ कुछ सवाल जवाब:

प्रश्न: शांतनु जी, KIDZAPPY शुरू करने के पीछे क्या कारण रहा ?
उत्तर: रांची मेरा होम टाउन है और मैं अपने जॉब के सिलसिले में लगभग 27 वर्ष रांची से बाहर रहा.   हर दिन हर पल बस वापस आ जाने को जी चाहता था. ये चाहत मुझे सपरिवार 2022 में मेरी रांची में वापिस ले आयी. यहां आकर जब मैंने अलग अलग व्यवसाओं के बारे में सोचा तो लगा कुछ ऐसा करूँ जिससे मेरे शहर की आने वाली पीढ़ियां सर उठाकर जगत का सामना कर पाएं.   मेरी पत्नी, जो की बच्चों के साथ काम करने के लिए हमेशा पैशनेट थी, ने सलाह दी कि एक ऐसा प्लेस्कूल और डे-केयर खोला जाए जिसमें ग्लोबल शिक्षा प्रदान की जाती हो. वहीँ KIDZAPPY आरम्भ करने की नीव तैयार हुई. 

प्रश्न: आरती जी, प्रारंभिक शिक्षा क्यों महत्वपूर्ण है?
उत्तर: इसका जवाब इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आपको मिल ही जाएगा, लेकिन मैं सिंपल शब्दों में आपको बताना चाहूंगी कि आपने ये तो सुना होगा न "किसी की बेसिक नेचर को नहीं बदल सकते".  ये बेस कब तैयार होता है? जब हम 0-6 वर्ष के होते हैं. ये समय न सिर्फ मानसिक विकास में भूमिका निभाता है बल्कि आपके कॉन्फिडेंस और ज़िन्दगी को देखने के नज़रिये में बहुत बड़ा योगदान प्रदान करता है.  इस उम्र में बच्चे गीली मिटटी की तरह होते हैं, उन्हें आप अच्छा वातावरण देकर एक अच्छी शेप लेने के लिए मोटीवेट कर सकते हैं, बड़े होने के बाद वो सूखा कड़ा पथ्थर बन जाते हैं और तब उनमें बदलाव करना मतलब तराशने जैसी मेहनत करना होता है. 

प्रश्न:  माता पिता के लिए आप कोई सन्देश देना चाहेंगे?
उत्तर: आज का दौर बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और हम सब बहुत व्यस्त भी हो गए हैं. अभी मदर्स भी जॉब कर रही हैं तो बच्चों को एक अच्छा माहौल देना बहुत कठिन होता जा रहा है. मैं ये तो नहीं कहूँगी के मदर्स को जॉब नहीं करनी चाहिए क्यूंकि आज हम जिन बच्चियों को पढ़ा रहे हैं, इसी उम्मीद के साथ पढ़ा रहे हैं कि वो अपना अच्छा करियर बना सकें. ऐसे में महत्वपूर्ण हैं समाज में कुछ बदलाव लाना.  अगर पिता ये समझें कि उन्हें टीम वर्क करना है और दोनों अभिभावक मिलकर एक टीम तैयार करें जिसमें बच्चे की इमोशनल ज़रूरतों को सर्व प्रथम रखा जाए, तो हम बच्चों को प्रेजेंट्स नहीं प्रजेंस देने में समर्थ होंगे. 

प्रश्न: आपने बताया की VIBRANT KIDZ में सस्ती शिक्षा प्रदान की जाएगी. तो क्या वहां KIDZAPPY जैसा माहौल नहीं होगा? 
उत्तर: ये बहुत ही अच्छा प्रश्न पूछा आपने. हम KIDZAPPY में जीवन भर के लिए कुछ मेमोरीज तैयार करते हैं, क्यूंकि ये बच्चों का पहला स्कूल होता है और इसीलिए हम बहुत से इवेंट्स, सेलेब्रेशन्स और फैंसी चीज़ें भी करते हैं ताकि बच्चों की मेमोरीज डायरी में कुछ पृष्ठ जोड़ सकें. लेकिन जब बात आ जाती है पेट काटकर पढ़ाने की, तब इन इवेंट्स, सेलेब्रेशन्स और फैंसी चीज़ों पर कॉस्ट कट करके हम शिक्षा के साथ समझौता किये बिना एक वातावरण तैयार कर सकते हैं जहाँ बच्चों का सम्पूर्ण विकास हो लेकिन अभिभावकों की जेब पर बोझ भी न पड़े.  इसलिए VIBRANT KIDZ क्वालिटी के साथ समझौता किये बिना बजट फ्रेंडली स्कूल लेकर आया है जहां NEP 2020, NCF 2022 को मध्यनज़र रखते हुए बच्चों के सम्पूर्ण विकास का वातावरण तैयार किया गया है जो कि KIDZAPPY से किसी भी रूप में कम नहीं है.

 

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

Koderma news: हाड़ कंपाने वाली कनकनी से लोग परेशान, अलाव की मांग Koderma news: हाड़ कंपाने वाली कनकनी से लोग परेशान, अलाव की मांग
Saraikela news: खरसावां पुलिस की बड़ी कार्यवाई, करीब 28.5 एकड़ अवैध अफीम की खेती को किया विनष्ट
Ranchi news: Dspmu के रसायन शास्त्र विभाग में व्याख्यान सह कार्यशाला का हुआ आयोजन
Delhi news: मंत्री डॉ० इरफ़ान अंसारी ने की मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात
Koderma news: पदक प्राप्त खिलाड़ियों को डीडीसी और डीईओ ने किया सम्मानित
Hazaribagh news: पाइप फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
Jamshedpur news: मानगो नगर निगम का कचरा भी बारा कॉम्प्लेक्स में गिरेः सरयू राय
Opinion: वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज खुलने से क्यों खफा है कांग्रेस?
Ranchi news: मंईयां सम्मान कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रशासन अलर्ट, दिए गए आवश्यक निर्देश
Ranchi news: Dspmu के दूसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन से पूर्व अहम बैठक, तैयार हुई नई रूपरेखा
Ranchi news: खादी मेला में शुक्रवार को उमड़ी लोगों की जबरदस्त भीड़, खादी फैशन शो का भी आयोजन
Ranchi news: मंईयां सम्मान योजना के समारोह की तैयारियाँ जोरों पर, 3-4 लाख महिलाएं होंगी शामिल