Ranchi news: DSPMU में युवा महोत्सव का आज दूसरा दिन कला और सृजन को समर्पित
उत्साह और धूमधाम से मनाया गया युवा महोत्सव का दूसरा दिन
.jpg)
स्पंदन के दूसरे दिन की शुरुआत शास्त्रीय नृत्य और लोक नृत्य के साथ हुई. इसके तहत 4 शास्त्रीय नृत्य कथक, कुचिपुड़ी और ओडिसी नृत्य के आलवे झारखण्ड लोक नृत्यों को भी प्रस्तुत किया गया
रांची: आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के सभागार में तीन दिवसीय युवा महोत्सव, स्पंदन के दूसरे दिन की शुरुआत शास्त्रीय नृत्य और लोक नृत्य के साथ हुई. इसके तहत 4 शास्त्रीय नृत्य कथक, कुचिपुड़ी और ओडिसी नृत्य के आलवे झारखण्ड लोक नृत्यों को भी प्रस्तुत किया गया. मौके पर कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य, कुलसचिव डॉ नमिता सिंह मौजूद रहे. इस अवसर पर कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने सभागार में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा याद रखें कि आत्मविश्वास एक दिन में नहीं आता. इसके लिए हमें छोटी-छोटी सफलताओं पर ध्यान देना होगा और हर असफलता से सीखना होगा. जब भी किसी काम में असफल हों, तो खुद को निराश न करें, बल्कि अपनी गलतियों से सीखकर फिर से कोशिश करें. यह सारी बातें इस युवा महोत्सव के लिए कॉफी प्रासंगिक है क्योंकि यहां हार और जीत को आप जीवन के नजरिए से समझने की कोशिश करें और आत्मविश्वास की ताकत को अपने अंदर आत्मसात कर अपने सपनों को पूरा करें. इस अवसर पर पद्मश्री से सम्मानित मधु मंसुरी हंसमुख ने भी प्रतिभागियों को प्रेरित किया.
