Ranchi News: आज कई लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का थामा दामन
आमजनों ने भी अपनी समस्याओं को लेकर की मुलाकात

महुआ माजी के रांची विधानसभा में किए गए कार्यों से अभीभूत होकर कई लोगों ने आज झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.
रांची: झामुमो की राज्यसभा सांसद डॉ॰ महुआ माजी के आवासीय कार्यालय में शनिवार को चुटिया से आमजन पहुंचे और महुआ माजी के रांची विधानसभा में किए गए कार्यों से अभीभूत होकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ज्वाइन करने की बात कही. इस पर सांसद डॉ॰ महुआ माजी ने उन्हें पार्टी का अंग वस्त्र देकर पार्टी में शामिल कराया. सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन और झारखंड के मुख्यमंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ही झारखंड का भला कर सकते हैं.

सदस्यता ग्रहण करने आए लोगों का नेतृत्व भरत भूषण उरांव ने किया. इस अवसर पर विजय कुजुर,धर्मेंद्र नायक,शंकर नायक,मिथिलेश कुमार,छोटू नायक,शिव नायक,नेमल नायक,दशरथ टोप्पो,सत्यर नायक,सोनू लोहरा ,रूनुल नायक,संतोष नायक,सतीश नायक,राज बैठा,आकाश कुमार नायक सहित अन्य लोग ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कि.

आमजनों ने की मुलाकात
राज्यसभा सांसद डॉ॰ महुआ माजी आवासीय कार्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर विभिन्न जगहों के नेतृत्वकर्त्ता एवं आमजनों का आगमन हुआ. सांसद महुआ माजी ने निवर्तमान पार्षद नजिमा रजा के आवेदन पर एवं शकील के आग्रह पर इस्लामनगर के विस्थापितों के लिए निर्मित भवन के उद्घाटन के संबंध में रांची नगर निगम के नगर आयुक्त एवं सचिव अर्बन डेवलपमेंट से टेलिफोनिक वार्ता कर इस पर पहल करने की बात कही ताकि उद्घाटन के बाद जल्द से जल्द आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो सके,
दुर्गा पूजा को लेकर किया क्षेत्र भ्रमण
दुर्गा पूजा को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ॰महुआ माजी ने चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के टीम के साथ राधा गोविंद स्ट्रीट एवं सदर अस्पताल के पास के सड़कों का निरीक्षण कर शहर के सभी खराब सड़कों को दुर्गा पूजा के पहले दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम के नगर आयुक्त को कहा. रांची सदर अस्पताल में लायंस क्लब के मेंबरों के साथ जरूरतमंदों के बीच सांसद ने खिचड़ी का भी वितरण किया. अपने आवास पर मंईया योजना से संबंधित शिकायत लेकर आयी महिलाओं के साथ वार्ता कर उनके शिकायतों का निपटारा किया.