Ranchi News: रविंद्र राय ने पद्मभूषण स्व. शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि
उनके जाने से भारतीय साहित्य और संगीत में आयी शून्यता को कभी भरा नहीं जा सकेगा: रविंद्र राय
रविंद्र राय ने कहा, पूरे जीवन छठ गीतों और छठ के भाव को अपनी मधुर ध्वनि में संगीत का रूप देने वाली शारदा दीदी को ईश्वर ने छठ के समय ही अपने पास बुला लिया. . शारदा दीदी अपने गाए गीतों के साथ साथ खुद भी अमर हो गईं. पुनः उनके चरणों में मेरा प्रणाम और विनम्र श्रंद्धाजलि.
रांची: भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने पद्मभूषण स्व. शारदा सिन्हा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि शारदा दीदी अब हमारे बीच नहीं रहीं, उनके भौतिक शरीर को त्याग कर गौलोक गमन की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है, मगर साथ ही छठ मां पर उनकी आस्था पर और मजबूत विश्वास पैदा करता है. पूरे जीवन छठ गीतों और छठ के भाव को अपनी मधुर ध्वनि में संगीत का रूप देने वाली शारदा दीदी को ईश्वर ने छठ के समय ही अपने पास बुला लिया. शारदा दीदी और उनके परिवार से हमारे पारिवारिक संबंध थे और अक्सर हमारी उनकी बातचीत होती थी, आज उनके जाने से भारतीय साहित्य और संगीत में जो शून्यता आई है वह कभी नहीं भरी जा सकेगी.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने समाज और संस्कृति के प्रति दिए गए योगदान को देखते हुए देश से दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मभूषण से नवाजा और वास्तव में दीदी को यह सम्मान मिलना हम सभी के लिए गर्व की बात थी. शारदा दीदी अपने गाए गीतों के साथ साथ खुद भी अमर हो गईं. पुनः उनके चरणों में मेरा प्रणाम और विनम्र श्रंद्धाजलि. श्री हरि से प्रार्थना है कि पुण्य आत्म को अपने श्री चरणों में स्थान दें.