Ranchi News: पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का खुलासा, सात गिरफ्तार
हथियार व चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
रांची शहर के विभिन्न जगहों से मोटरसाइकिल की चोरी करते थे. इसके बाद गूगल से पुराने मोटरसाइकिल का नंबर प्राप्त कर, चोरी की मोटरसाइकिल का नंबर बदल देते थे और अपने साथियों के सहयोग से शहर के बाहर मोटरसाइकिल को भेज देते थे.
रांची: शहर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार को सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने लालपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्त्ता में बताया कि चोर गिरोह के सदस्य ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि वह रांची शहर के विभिन्न जगहों से मोटरसाइकिल की चोरी करते थे. इसके बाद गूगल से पुराने मोटरसाइकिल का नंबर प्राप्त कर, चोरी की मोटरसाइकिल का नंबर बदल देते थे और अपने साथियों के सहयोग से शहर के बाहर मोटरसाइकिल को भेज देते थे.
गिरफ्तार चोरों में तनवीर आलम, अर्जुन महतो, वासुदेव दास, रोशन दास भरत दास, गुफरान खान और आमिर अंसारी शामिल है. इनके पास से चोरी के पांच बाइक, एक स्कूटी और एक पिस्टल बरामद हुई है. एसपी चंदन सिंह को मिली सूचना के आधार पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की.