Ranchi News: मंइयां सम्मान योजना कार्यक्रम को किया गया स्थगित, पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर राजकीय शोक की घोषणा
राजकीय शोक में किसी भी प्रकार का समारोह आयोजित नहीं किया जायेगा
By: Sujit Sinha
On
-(1).jpg)
रांची: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह का निधन दिनांक गुरुवार को AIIMS अस्पताल नई दिल्ली में हो गया है, दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में भारत सरकार द्वारा गुरुवार से ही सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है.

इसी कारण शनिवार को खोजाटोली, नामकुम में आयोजित होनेवाले राज्यस्तरीय झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना कार्यक्रम भी स्थगित किया गया है.
Edited By: Sujit Sinha