Ranchi News: कल्याण विभाग द्वारा निर्मित छात्रावासों में जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने की बुनियादी सुविधाओं की जांच
छात्रावास भवन की स्थिति, भोजन, सुरक्षा एवं साफ सफाई की व्यवस्था का किया निरीक्षण
उपायुक्त ने स्थल जांच कर चेक लिस्ट के अनुसार जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश.
रांची: उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजन्त्री के निदेशानुसार जिला अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निर्मित छात्रावासों में बुनियादी सुविधाओं की जांच की गई. जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न छात्रावासों का निरीक्षण किया गया और छात्रावास में चेक लिस्ट अनुसार विभिन्न बिंदुओं की जांच की गई. विशेष कर छात्रावास भवन, चहारदीवारी, रसोई, शौचालय की स्थिति, पेयजल, भोजन बनाने हेतु बर्तन, विद्युत, बेड, गद्दा, बेडशीट, कुर्सी टेबल आदि की उपलब्धता एवं साफ-सफाई की जांच की गई. छात्रावास में सुविधाओं को लेकर पदाधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं से भी बात की गई.
सभी पदाधिकारियों को चेक लिस्ट अनुसार प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा दिया गया है. बता दें कि कल्याण विभाग द्वारा निर्मित विभिन्न छात्रावासों में बुनियादी सुविधाओं की जांच के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिलास्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी, जिनके द्वारा आज छात्रावासों में बेहतर व्यवस्था हेतु स्थल भ्रमण कर जांच की गई.