Ranchi News: उपायुक्त वरुण रंजन ने हटिया के मतदान बूथों का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने दिए कई निर्देश
उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची बांटने के साथ उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करने का दिया निर्देश.
रांची: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, वरुण रंजन द्वारा आज आगामी विधानसभा सभा 2024 को लेकर 64- हटिया के विभिन्न मतदान बूथ यथा- लोयला स्कूल बूथ संख्या- 446, 447, 449, लोरेटो स्कूल नार्थ ऑफिस पाड़ा बूथ संख्या- 385 से 394, रा. म. विद्यालय बीएमपी -1 डोरंडा बूथ संख्या- 370, 371, 372, मॉडल उच्च विद्यालय डोरंडा बूथ संख्या- 373, 374 एवं शांति देवी मध्य विद्यालय डोरंडा बूथ संख्या- 356 से 359, राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नया लटमा बूथ संख्या-431 से 433, आँगनबाड़ी केंद्र चोरया बूथ संख्या-430 का निरीक्षण किया. सभी मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बंधित पदाधिकारी को ससमय मतदान बूथों पर सभी व्यवस्था पूरा कराने का निर्देश दिया ताकि मतदाताओं को मतदान के समय किसी प्रकार की समस्या नही हो.
इस दौरान 64-हटिया निर्वाची पदाधिकारी सह अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था रांची, राजेश्वर नाथ आलोक एवं अंचल अधिकारी अरगोड़ा, सम्बंधित बीएलओ मौजूद थे.
सभी मतदान बूथों का भौतिक निरीक्षण
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री वरुण रंजन द्वारा 64- हटिया के विभिन्न मतदान बूथों का भौतिक निरीक्षण करते हुए मतदान में AMF सुविधा का अवलोकन किया. उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की मतदान बूथों में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का पालन सुनिश्चित रूप से हो यह सभी सम्बंधित अधिकारी पहले से सुनिश्चित कर ले.
मौके पर उपस्थित बीएलओ से मतदाता पर्ची बांटने की ली जानकारी
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, वरुण रंजन द्वारा मतदान बूथों पर उपस्थित बीएलओ से जानकारी लेते हुए पूछा की सभी मतदाताओं को उनके घर में मतदाता सूची का वितरण किया जा रहा है ना साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा की सभी मतदाताओं को पर्ची बांटने के साथ उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़े. उन्होंने सम्बंधित बीएलओ से ASD मार्किंग के बारे में, वोटर टर्न आउट की जानकारी लिया.
मतदाताओं को मतदान केंद्र में लाने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाए
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, वरुण रंजन द्वारा सम्बंधित सभी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष जोर दे, इसके लिए मतदाताओं को मतदान केंद्र में लाने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाए. उन्हें प्रोत्साहित करें उन्हें बताए उनका मतदान कितना अहम है. जागरूकता से ही मतदान को बढ़ाया जा सकता है.