Ranchi News: पुलिस ने Eve teasing को लेकर किया पैदल मार्च
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा केलिए चलाया गया पैदल मार्च
By: Sujit Sinha
On
.jpg)
पैदल मार्च में पुलिस के द्वारा कहीं पर छेड़-छाड़ (Eve teasing) का मामला आता है तो इस संबंध में उन्हें 100, 112 डायल कर तथा QR Code के माध्यम से अपना शिकायत दर्ज करने हेतु कहा गया एवं यह आश्वाशन दिया गया की उनकी नाम की गोपनीयता रखी जाएगी
रांची: आज वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल, ग्रामीण रांची के नेतृत्व में जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी थाना में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु पैदल मार्च चलाया गया, जिसके अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं गर्ल्स हॉस्टल में जाकर उनसे बात की गई तथा उनकी समस्याओं को सुना गया.

Edited By: Sujit Sinha