Ranchi News: पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन
प्रबंधन और शिक्षकों के बीच हुआ रोमांचक मैत्री मैच
By: Sujit Sinha
On
रांची: मैत्री क्रिकेट मैच में ट्रेजरर 11 की टीम विजयी सीआईटी में चल रहे पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के बीच रविवार को प्रबंधन और शिक्षकों के बीच रोमांचक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ. ट्रेजरर 11 बनाम भीपी 11 टीम के बीच खेले गये इस रोमांचक मुकाबले में ट्रेजरर 11 की टीम विजेता बनी. टॉस जीतकर भीपी 11 की टीम ने बॉलिंग करना चुना. इसके मुकाबले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेजरर 11 की टीम ने 8 ऑवर में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 92 रन जोड़े. जबकि भीपी 11 की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 80 रनो का स्कोर ही बना पायी.
ट्रेजरर 11 टीम की कप्तानी कैंब्रिज ट्रस्ट के ट्रेजरर नवनीत सिंह ने किया जबकि भीपी 11 टीम की कप्तानी संस्थान के प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन ने किया. संस्थान के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने इस रोमांचक मुकाबले का भरपूर लुत्फ़ उठाया.
Edited By: Sujit Sinha