शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, अप्लाई करने के जान लें नियम
शिक्षक 18 फरवरी 2025 तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

18 फरवरी तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा 18 मार्च तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा. 18 अप्रैल तक जिला शिक्षा स्थापना समिति में स्थानांतरण का अनुमोदन होगा. राज्य स्तरीय समिति की स्वीकृति के लिए ऑनलाइन ही भेजा जाएगा.
रांची: शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण (mutual transfer) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. इसको लेकर टीचर्स ट्रांसफर पोर्टल को गुरुवार से ओपन कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए यह पोर्टल तैयार किया है. इसके अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्लस-टू के शिक्षकों को पारस्परिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन ही देना होगा. पहले से ऑफलाइन आवेदन कर चुके शिक्षकों को भी ऑनलाइन आवेदन करने का सुझाव दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक शिक्षक 18 फरवरी तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा 18 मार्च तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा. 18 अप्रैल तक जिला शिक्षा स्थापना समिति में स्थानांतरण का अनुमोदन होगा. राज्य स्तरीय समिति की स्वीकृति के लिए ऑनलाइन ही भेजा जाएगा.
सचिव ने पदाधिकारियों को इसकी जानकारी सभी शिक्षकों को देने के निर्देश दिए हैं, ताकि इच्छ़ुक शिक्षक इसका लाभ ले सकें. पारस्परिक स्थानांतरण के लिए पूर्व में निदेशालय या जिला स्तर पर ऑफलाइन आवेदन दे चुके शिक्षकों से भी अनिवार्य रूप से ऑनलाइन आवेदन करने का सुझाव दिया गया है.