मिथिलेश ठाकुर ने कहा- रियायत धरना कारण नहीं, सहायक पुलिसकर्मी की जरुरत

रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान में हड़ताल पर बैठे सहायक पुलिसकर्मी से हेमंत सरकार की ओर से पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बातचीत की. उन्होंने सहायक पुलिसकर्मियों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और कहाकि सरकार की ओर से तीन बातों पर अमल किया जा रहा है. वो इसलिए नहीं की आपलोग धरना दे रहें हैं, बल्कि इसलिए आप सभी सहायक पुलिसकर्मी की जरुरत है.

उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से कहा गया है कि उनकी सेवा का विस्तार होगा. उन्हें जल्द ही बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा और जो प्वाइंट्स उन्हें सेवा काल में पुलिस भर्ती के लिए मिल रहे हैं, उन्हें भी बढ़ाये जायेंगे. ताकि पुलिस भर्ती में उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा हो.
नहीं मिला लिखित रियायत
जब इस मामला पर समृद्ध झारखंड के संवाददाता ने गढ़वा जिला के सहयाक पुलिसकर्मी अविनाश से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो बातों में रियायत दी जा रही है, वो मौखिक है. अभी तक सरकार की ओर से लिखित नहीं मिला है. इसलिए हमलोगों की ओर से धरना जारी रहेगा.
वहीं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पिछली सरकार को घेरते हुए कहा कि अनुबंध पर रखने से पहले एक बॉन्ड भरा लिया गया था. उसी वक्त सहायक पुलिस कर्मियों को विरोध करना चाहिए था. लेकिन बेरोजगार युवा रोजगार मिलता देख ऐसा नहीं कर सके. जिसका खामियाजा उन्हें अभी भुगतना पड़ रहा है. इतना कहते हुए मिथिलेश ठाकुर ने सहायक पुलिसकर्मियों से हड़ताल खत्म करने का आग्रह किया.
सभी झारखंड की माटी से
मोरहाबादी मैदान में 11 सितंबर से 2500 सहायक पुलिसकर्मियों की हड़ताल जारी है. मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सरकार की ओर से उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रस्ताव रखा. कहा कि सरकार हड़ताली पुलिसकर्मियों से इसलिए बात कर रही है क्योंकि सभी लोग झारखंड की माटी से हैं. राज्य सरकार झारखंडी बेटे-बेटियों के भविष्य के लिए चिंतित है. इसलिए हड़तालियों के हित में 3 प्रमुख मांगों पर सरकार पहल करने को तैयार है. सेवा विस्तार, मानदेय में वृद्धि के अलावा पुलिस बहाली में अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे.