छेड़खानी की घटनाओं पर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने जताई चिंता, सरकार से की सुरक्षा की मांग
कड़े कदम उठाएं, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें: अजय राय

एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और स्कूल कॉलेज के समय पुलिस गश्ती की व्यवस्था की जाए ताकि छात्र-छात्राएं सुरक्षित रह सकें.
रांची: झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने राजधानी रांची में छात्राओं के साथ हो रही छेड़खानी की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है और राज्य सरकार से विधि व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और स्कूल कॉलेज के समय पुलिस गश्ती की व्यवस्था की जाए ताकि छात्र-छात्राएं सुरक्षित रह सकें. अजय राय ने कहा कि वर्तमान में छेड़खानी और हत्याओं का दौर जारी है, जिससे अभिभावकों में चिंता बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को विधि व्यवस्था से संबंधित मामलों पर गंभीरता दिखानी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.
