लघु उद्योगों की समस्याओं पर उद्योग विभाग कोई विचार नहीं कर रहा: JSIA

राँची : झारखण्ड लघु उद्योग संघ का कहना है कि झारखण्ड सरकार केवल बाहरी बड़े निवेशकों को आमंत्रित करने में रुचि दिखा रही यहां पहले से झारखण्ड में कार्य कर रहे लघु उद्योगो की समस्याओं पर उद्योग विभाग कोइ विचार नहीं कर रहा। उनका कहना है कि 2016 से ही सबसीडी से संबंधीत कई फाइलें उद्योग विभाग में लटकी पड़ी है।

उधर चैंबर औफ कॉमर्स ने भी इसी तरह के मामले को सरकार के संज्ञान में लाते हुए कहा है कि सरकार औद्योगिक विकास हेतु दिल्ली में इन्वेस्टर्स समिट सरकार की एक अच्छी पहल है। लेकिन उचित होता निवेशकों को आमंत्रण के साथ ही उद्योग विभाग द्वारा वर्तमान समस्याओं के समाधान में भी रुचि दिखाई जाती व स्थानीय संगठनों को सहभागी बनाया जाता। उद्यमियों की समस्याएं नजर अंदाज करना चिंतनीय हैं।
Our Government is committed to solve issues around MSMEs & small units as Jharkhand’s growth as a business friendly investment destination need participation of both domestic & external investors. I am directing Dept of Industries to review all issues & take corrective actions. pic.twitter.com/duafhXqb4f
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 13, 2021
सभी मामलो को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार एमएसएमई और छोटी इकाइयों के मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार झारखण्ड को व्यापार के अनुकूल और निवेश को आकर्षित करने की ओर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा है कि उद्योग के विकास में घरेलू और बाहरी दोनों निवेशकों की भागीदारी की आवश्यकता है। उनहोंने उद्योग विभाग को सभी मुद्दों की समीक्षा करने और सुधारात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।