झारखंड: सहिया बहनों का मानदेय बढ़ाए केंद्र सरकार: बन्ना गुप्ता

रांची: केंद्रीय क्षमा प्रभाग भारत सरकार की ओर से सक्रिय टीबी खोज एवं निक्षय पोषण, योजना, डीबीटी का विशेष अभियान का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने किया। कार्यक्रम में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सभागार, नामकुम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

टीबी हारेगा.. देश जीतेगा
टीबी उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जाने वाले अभियान का ऑनलाइन शुभारंभ माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री @mansukhmandviya जी की अध्यक्षता में किया गया, इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी जुड़े रहे। pic.twitter.com/AgI4AgFosF
— Banna Gupta (@BannaGupta76) September 2, 2021
झारखंड टीबी खोज के जनवरी से जुलाई 2021 के लक्ष्य का 75 प्रतिशत हासिल कर लिया है एवं कोविड परिस्थिति के बावजूद जून माह में सक्रिय टीबी खोज के माध्यम से 1784 टीवी रोगियों की खोज कर उनका इलाज किया जा रहा है। राज्य टीबी उन्मूलन के लक्ष्य हासिल करने के लिए कृत संकल्पित है और इसे समय से हासिल कर लिया जाएगा। टीबी के प्रति लोगों में जागरूकता एवं जन सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया से मांग किया कि सहिया बहनों की देय राशि में बढ़ोतरी की जाए।
Launched a 2-month long campaign on ‘Active Case Finding’ & ‘Nikshay Poshan Yojana’ to identify & provide financial support to TB patients
Working towards #TBMuktBharat, this campaign will help address grassroots-level challenges & bring an era of patient-friendly services (1/2) pic.twitter.com/S6orvH8Xjm
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 2, 2021
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में सहिया बहनो ने उल्लेखनीय योगदान दिया है जिसके बदले में उन्हें उचित सम्मान और प्रोत्साहन राशि देने की आवश्यकता है ताकि उनका मनोबल बढ़े। स्वास्थ्य मंत्री ने मांग किया कि कोरोना के तर्ज पर टीबी की इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। टीबी के मरीजों के टेस्ट के लिए इगरा विधि अपनाने की आवश्यकता हो गई है।
इसका टेस्ट महंगा आता है। इसलिए केंद्र सरकार को यह फ्री में उपलब्ध कराने पर विचार करना चाहिए ताकि टीबी उन्मूलन के दिशा में मजबूती और आधुनिक तकनीक से लड़ाई लड़ी जा सके। बन्ना गुप्ता ने टीबी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग भी की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, एनएचएम के अभियान निदेशक उमाशंकर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।