संस्कार और आदर्शों की बात करने से पहले इरफान अंसारी अपने गिरेबान में झांकें: जयश्री सोरेन 

सीता सोरेन की बेटी जयश्री ने इरफान अंसारी को दी नसीहत  

संस्कार और आदर्शों की बात करने से पहले इरफान अंसारी अपने गिरेबान में झांकें: जयश्री सोरेन 
फाइल फोटो

एक्स पोस्ट पर जयश्री ने लिखा, आपने "राम" का नाम लेकर न केवल हिंदू धर्म का उपहास किया, बल्कि यह दिखाया कि आपके लिए धर्म केवल एक राजनीतिक औज़ार है. क्या आप सच में भगवान राम के आदर्शों को मानते हैं? अगर ऐसा होता, तो आप महिलाओं का अपमान नहीं करते.  

रांची: भाजपा नेत्री एवं पूर्व विधायक सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पर निशाना साधा है. इस संबंध में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. उन्होंने पोस्ट पर लिखा है कि डॉ. इरफ़ान अंसारी जी,  आपने जो लिखा है, वह न केवल भ्रामक है बल्कि एक बार फिर आपके दोहरे मापदंड और सस्ते राजनीतिक हथकंडों को उजागर करता है. आप “संस्कार” की बात कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको याद है कि संस्कार के नाम पर आपने क्या-क्या किया है?  

1. “रिजेक्टेड माल” जैसी घटिया भाषा:

आपने मेरी माँ, श्रीमती सीता सोरेन, के लिए “रिजेक्टेड माल” जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. क्या यही आपका संस्कार है? एक महिला का ऐसा अपमान करना आपके संस्कारों का स्तर दिखाता है.  

2. मेरे और मेरी बहन के बारे में झूठे आरोप:

आपने मुझ पर और मेरी बहन पर “रवि मानती के 19 साल के बेटे को फंसाने” जैसे शर्मनाक और निराधार आरोप लगाए. क्या यही आपके चरित्र का स्तर है? महिलाओं को बदनाम कर आप क्या साबित करना चाहते हैं?  

3. बीजेपी की लड़कियों पर आपकी टिप्पणी:

आपने यह कहा कि "बीजेपी की लड़कियाँ रात में अपने कपड़े फाड़कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाएंगी." यह क्या था, धमकी? आपने खुलेआम कह दिया कि अगर रात में आपके लोग कुछ भी करेंगे तो आप कहेंगे कि हमने पहले ही बताया था. क्या यही आपके संस्कार और राजनीति हैं? महिलाओं को डराना-धमकाना, क्या यही आपकी सोच है?  

यह भी पढ़ें Ranchi News: राज्यपाल से मिले रांची डीसी, शहर की विधि-व्यवस्था से कराया अवगत

4. गिनती के बाद आपका व्यवहार:

जब हम गिनती के बाद बाहर निकले, तो आपके कार्यकर्ताओं ने जो हुड़दंग मचाया, वह क्या आपके इशारे पर नहीं था? आपकी रणनीति थी कि महिलाओं का अपमान कर, उन्हें बदनाम कर, समाज में उनकी छवि खराब की जाए. क्या यही संस्कार हैं?  

यह भी पढ़ें विशेष शिविर लगाकर मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरवाए हेमंत सरकार: बाबूलाल मरांडी

आपने मेरे चाचा श्री हेमंत सोरेन जी को “भगवान राम” कहकर उनकी तुलना भगवान से कर दी. यह शब्द आपकी सुविधानुसार इस्तेमाल करने का माध्यम नहीं है. “राम” सिर्फ नाम नहीं, बल्कि एक आदर्श और विश्वास हैं.  

यह भी पढ़ें East Singhbhum News: अवैध कोयला लदा एक भारी वाहन जब्त, प्राथमिकी दर्ज

जब आप खुद मुसलमान हैं, तो आप अपने नेता को “अल्लाह” क्यों नहीं कहते? क्या आपको अपने धर्म पर भरोसा नहीं है?  

आपने "राम" का नाम लेकर न केवल हिंदू धर्म का उपहास किया, बल्कि यह दिखाया कि आपके लिए धर्म केवल एक राजनीतिक औज़ार है. क्या आप सच में भगवान राम के आदर्शों को मानते हैं? अगर ऐसा होता, तो आप महिलाओं का अपमान नहीं करते.  

तो इरफ़ान अंसारी जी, संस्कार और आदर्शों की बात करने से पहले अपने गिरेबान में झाँकिए.  
1. महिलाओं का सम्मान करना सीखिए.  
2. अपने धर्म और आचरण में ईमानदारी लाइए.  
3. सस्ती राजनीति और झूठे आरोप लगाकर अपने राजनीतिक करियर को बनाने की कोशिश बंद कीजिए.  

झारखंड की जनता सच्चाई जानती है और सही निर्णय लेगी. आपकी इन हरकतों से न तो हमारे परिवार की छवि धूमिल होगी और न ही आपके झूठ के आधार पर कोई आपका साथ देगा. एक दिन आपका असली चेहरा सब देखेंगे.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

5 दिसंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें 5 दिसंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
एकता, अनुशासन और आत्मबलिदान का प्रतीक है एनसीसी: डॉ.तपन कुमार शांडिल्य
Koderma News: डैम क्षेत्र के जामुखाडी से शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस
रांची में यातायात नियमों को लेकर प्रशासन सख्त, नियम तोड़नेवालों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई
Giridih News: जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी ने किया संजीवनी मेडिकल का उद्घाटन
Giridih News: खराब गुणवत्ता मटेरियल से किया जा रहा सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने किया विरोध 
Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा का आयोजन
Deoghar News: एम्स को मुहैया कराई जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर स्वदेश लौटेंगे झारखण्ड के 50 कामगार
Jamshedpur News: फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद
Palamu News: संतोष गुप्ता हत्याकांड की आरोपी हुई सड़क हादसे की शिकार, मौत
सीएम हेमन्त सोरेन को हाईकोर्ट से मिली राहत, 16 दिसंबर तक कोर्ट में व्यक्तिगत उपस्थिति से मिली छूट