बाबा आंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान: कैलाश यादव
कैलाश बोले- बीजेपी सरकारी मशीनरी का कर रही दुरुपयोग
कैलाश यादव ने कहा, बाबा साहब लोकतंत्र की आत्मा व भारतीय संविधान का रक्षा कवच हैं. बीजेपी ने देश की लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचला और राजनीतिक आचरण स्तरहीन किया. गृहमंत्री अमित शाह दें इस्तीफा.
रांची: झारखण्ड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बीजेपी नेताओं के स्तरहीन आचरण पर गहरा चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के 75वें वर्ष पर संविधान सभा पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी ने भारतीय लोकतंत्र को कलंकित व शर्मसार करने वाला काम किया है.
कैलाश यादव ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर के विषय में अमर्यादित टिपण्णी कर उन्हें छोटा और अपमानित करने का काम किया है. बाबा साहब ने देश में समानता का अधिकार और दलित पिछड़े आदिवासी अल्पसंख्यक तथा दबे कुचले कमजोर तबके के लोगो के लिए आरक्षण का मार्ग प्रशस्त कर मौलिक अधिकार देने का काम किया.
दुनिया भर में सबसे मजबूत लोकतांत्रिक देश बनाने के लिए एक दृढ़ और मजबूत संविधान का निर्माण कर अजेय रूप में रक्षा कवच देने का काम किया है. वैसे महान विभूति को बीजेपी के नेता गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा सदन में संविधान पर भाषण के दौरान बाबा साहब आंबेडकर पर अत्यंत ही निंदनीय टिपण्णी कर अपमानित करने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीति के नाम पर नौटंकी कर रही है. सत्ता के नशे में चूर बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों के नेताओं को टारगेट कर बेफजूल बदनाम करने एवं साजिशन फंसाने का काम कर रही है. आजाद भारत में प्रथम बार राजनीति का घिनौना चरित्र देखने को मिल रहा है. बीजेपी ने देश में गंदी और स्तरहीन आचरण पेश कर लोकतंत्र को कलंकित कर शर्मसार किया है. बाबा साहब आंबेडकर के अपमान करने पर गृहमंत्री अमित शाह अविलंब इस्तीफा दें अन्यथा देशभर में आंदोलन जारी रहेगा.