शराब दुकान के पास बोतल खोली तो नपेंगे शराबी, प्रशासन सख्त
ग्रामीण पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
By: Subodh Kumar
On

दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि वे अपनी दुकानों के सामने शराब पीने की अनुमति न दें. यदि कोई व्यक्ति शराब पीते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रांची: शराब दुकान के पास शराब पीने वालों की अब खैर नहीं. इसको लेकर रांची पुलिस ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी रांची के नेतृत्व में 20 दिसंबर को रांची के आसपास के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया. जानकारी के मुताबिक शाम 7 से 8 बजे के बीच थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में शराब दुकानों के पास शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि वे अपनी दुकानों के सामने शराब पीने की अनुमति न दें.

यह भी पढ़ें Giridih News: हिन्दू नव वर्ष पर निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा, जय श्री राम के नारो से गूँज उठा जमुआ
Edited By: Subodh Kumar