सदर अस्पताल के पास हुए छात्रा से छेड़खानी का मिला फुटेज, आरोपी पर 5000 का इनाम घोषित
जांच के लिए विशेष टीम गठित, आरोपी की तलाश जारी
फुटेज में आरोपी की गतिविधि दिख रही है पर उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा. इसके बाद आरोपी की पहचान और उसके बारे में सुराग देने के लिए लोअर बाजार थानेदार दयानंद कुमार ने मंगलवार रात 5000 रुपये इनामी की घोषणा की है.
रांची: सदर अस्पताल के पास हुए बीकॉम की छात्रा से छेड़खानी मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को पहचानने का काफी प्रयास किया. फुटेज में चेहरा धुंधला होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी है. इस दौरान आसपास के दुकानदारों से पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन आरोपी के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं मिली. इसके बाद आरोपी की पहचान और उसके बारे में सुराग देने के लिए लोअर बाजार थानेदार दयानंद कुमार ने मंगलवार रात 5000 रुपये इनामी की घोषणा की है.
दरअसल, सोमवार (16 दिसंबर) को छात्रा अपने कॉलेज से निकलने के बाद सर्जना चौक की ओर जा रही थी तभी सदर अस्पताल के समीप एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी की. छात्रा के शोर मचाने पर कुछ लोग वहां जमा हो गये. तब आरोपी ने छात्रा के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे देख लेने की धमकी दी. घटना को लेकर एक अस्पताल में पदस्थापित छात्रा के पिता ने लोअर बाजार थाने में शिकायत की थी. इसके बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में आरोपी की तलाश और जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है.