सदर अस्पताल के पास हुए छात्रा से छेड़खानी का मिला फुटेज, आरोपी पर 5000 का इनाम घोषित
जांच के लिए विशेष टीम गठित, आरोपी की तलाश जारी
By: Subodh Kumar
On

फुटेज में आरोपी की गतिविधि दिख रही है पर उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा. इसके बाद आरोपी की पहचान और उसके बारे में सुराग देने के लिए लोअर बाजार थानेदार दयानंद कुमार ने मंगलवार रात 5000 रुपये इनामी की घोषणा की है.
रांची: सदर अस्पताल के पास हुए बीकॉम की छात्रा से छेड़खानी मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को पहचानने का काफी प्रयास किया. फुटेज में चेहरा धुंधला होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी है. इस दौरान आसपास के दुकानदारों से पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन आरोपी के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं मिली. इसके बाद आरोपी की पहचान और उसके बारे में सुराग देने के लिए लोअर बाजार थानेदार दयानंद कुमार ने मंगलवार रात 5000 रुपये इनामी की घोषणा की है.

Edited By: Subodh Kumar