गाड़ी में ईंधन भरा कर मजिस्ट्रेट को ले जाने से किया इंकार, डीटीओ ने किया ब्लैक लिस्ट

निर्वाचन कार्यों के लिए लिये गए वाहनों के संचालक कर रहे मनमानी

गाड़ी में ईंधन भरा कर मजिस्ट्रेट को ले जाने से किया इंकार, डीटीओ ने किया ब्लैक लिस्ट
फाइल फोटो

वाहन में 40 लीटर का ईंधन भरवाया गया लेकिन अगले दिन 17 नवंबर को उक्त वाहन चालक ने सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर जाने से मना कर दिया. इस कारण सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए दूसरे वाहन की व्यवस्था करनी पड़ी.

रांची: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी वाहन संचालकों की मनमानी जारी है. इसे लेकर दास ट्रेवल्स के दो वाहन और एक चार पहिया गाड़ी को वाहन कोषांग के नोडल सह जिला परिवहन पदाधिकारी ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है. इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि विधानसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान कर्मियों और सुरक्षाबलों को आने-जाने के लिए दास ट्रेवल्स के वाहन संख्या जेएच-01एफएफ- 5819 व वाहन संख्या जेएच- 01एफएस-8751 के अधिग्रहण के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी वाहन कोषांग को वाहन देने से सीधे तौर पर मना कर दिया गया. वाहन संचालक द्वारा सीजर लेने से भी मना कर दिया गया. 

ईंधन भरवा कर विस क्षेत्र में जाने से किया मना 

इसी तरह सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर संख्या. 38 के मजिस्ट्रेट के घूमने को लेकर 16 नवंबर को वाहन संख्या जेएच-01बीएल-1581 को जमा किया गया. इसके बाद वाहन में 40 लीटर का ईंधन भी भरवाया गया लेकिन अगले - दिन 17 नवंबर को उक्त वाहन चालक ने सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर जाने से मना कर दिया. इस कारण सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए दूसरे वाहन की व्यवस्था करनी पड़ी. आदेश में कहा गया है कि वाहन संचालक और चालक का यह कृत निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के सफल संचालन के लिए स्वीकार योग्य नहीं है. इसलिए तीनों वाहनों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, मोटर वाहन अधिनियम-1988 व केंद्रीय मोटर व्हीकल एक्ट 1989 की सुसंगत धाराओं के तहत ब्लैक लिस्ट किया गया है.

14,218 बूथों पर पड़ेंगे वोट, आयोग की तैयारी पूरी

दूसरे चरण में 38 सीटों के 31 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे  तक मतदान होगा. 14,218 बूथों में से 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 239 है. 22 मतदान केंद्र दिव्यांगजनों द्वारा संचालित होंगे. जबकि, युवाओं के हाथों में 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था रहेगी. इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि सीइओ के रवि कुमार कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि साइलेंस पीरियड शुरू होते ही जो लोग चुनाव प्रचार आदि कार्य से मतदान वाले क्षेत्र में गये हैं, उन्हें वहां से तत्काल निकलना होगा. ऐसा नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी .

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi News: मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा Ranchi News: मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा
महात्मा गांधी को राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के 100 वर्ष पूरा होने पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन 
Ranchi News : मंईयां सम्मान योजना को लेकर 28 दिसंबर को किया गया ट्रैफिक रूट में बदलाव
Opinion: भागवत को क्यों दी जा रही है धर्म गुरु नहीं बनने की नसीहत
SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा गोल्फ ग्राउंड एवं बिरसा मुंडा पार्क में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित
राशन कार्ड E-KYC कराने की बढ़ी तारीख, नहीं कराने पर कार्ड होगा निरस्त 
झारखंड में महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल, अतिरिक्त 350 करोड़ होगी सरकार की कमाई 
26 दिसंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
लंबोदर महतो ने लिया शहीद निर्मल महतो के सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प
Ranchi News: क्रिसमस की छुट्टी पर मेले परिसर में दिखी लोगों की भीड़, बढ़-चढ़ के कर रहे हैं खरीददारी
रावा के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप का दूसरा दिन, प्रतिभागियों के निशुल्क आवास, भोजन एवं  प्रशिक्षण की व्यवस्था 
स्वाभिमानी भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री ने किया हर संभव प्रयास: बाबूलाल मरांडी