भगवान बिरसा मुंडा के सपने को साकार करने के लिए एक और उलगुलान की जरूरत: सीपीआई
सीपीआई कार्यालय में मनाई गयी बिरसा जयंती
By: Subodh Kumar
On

मौके पर सीपीआई मेंबर्स ने कहा, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के सपने को साकार करने के लिए एक और उलगुलान की आवश्यकता है.
रांची: सीपीआई राज्य कार्यालय में धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सीपीआई के राज्य कार्यकारणी सदस्य सह जिला सचिव अजय सिंह एवं कांके से सीपीआई के प्रत्याशी संतोष कुमार रजक ने पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के सपने को साकार करने के लिए एक और उलगुलान की आवश्यकता है. इस बार उलगुलान अंग्रेजों के खिलाफ नहीं देशी कॉरपोरेट घराने के खिलाफ करने की जरूरत है जो झारखंड में जबरिया भूमि अधिग्रहण और सीएनटी और एसपीटी की धज्जियां उड़ा रही हैं, यहां के लोगों को विस्थापित कर रही है.

Edited By: Subodh Kumar