सीआईटी: कैंपस में चार विद्यार्थियों का चयन
On

रांची: कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी के बैनर तले विगत सप्ताह संस्थान में आयोजित पूल कैंपस के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं। इस बाबत बुधवार को चयनित चार विद्यार्थियों को प्राचार्य डाॅ. संजीव कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपा। पूल कैंपस में राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग काॅलेजों सीआईटी, यूसीईटी हजारीबाग, एमिटी विवि रांची, आरटीसीआईटी, रांची, आरभीएस काॅलेज, जमशेदपुर, गुरूगोविंद सिंह इंजीनियरिंग काॅलेज बोकारो व आरआईटी कोडरमा के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। पूणे की मल्टीनेशनल साॅफ्टवेयर कंपनी ट्यूडीप टेक्नोलाॅजीज ने चार का चयन किया है। जिसमें तीन सीआईटी रांची व यूसीईटी हजारीबाग की एक छात्रा शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों में सीआईटी रांची के कंप्यूटर साईंस विभाग के नमन कुमार, रीचा आनंद, सूर्या प्रताप सिंह व यूसीईटी हजारीबाग की छात्रा सुष्मिता हांसदा शामिल है। [URIS id=8357]
संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के प्रो. इंचार्ज केपी दत्ता ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को 3.5 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। व इनका जाॅब लोकेशन पूणे होगा। मौके पर ट्यूडीप कंपनी के सीईओ दिप्ती अग्रवाल, वरीय साॅफ्टवेयर इंजीनियर गिरीश नायकवाड, साॅफ्टवेयर इंजीनियर प्रवेश वंसल, संस्थान के टीएनपी काॅर्डिनेटर डा. ए भट्टाचार्य, काॅर्डिनेटर प्रो. अंकित सिंह, सहित कई लोग मौजूद थे।
Edited By: Samridh Jharkhand