सीईओ ने सभी डीइओ व पोस्टल बैलेट के नोडल पदाधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
निर्वाचन कार्य में लगे पुलिसकर्मियों के मतदान की व्यवस्था करने का निर्देश
बैठक में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी टॉल फ्री नंबर जारी करते हुए होम वोटिंग के लिए इच्छुक मतदाताओं को फॉर्म 12 D भरवाने का निर्देश दिया गया. साथ ही सीईओ ने मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग में इवीएम क्लोजिंग डाटा संग्रहण का प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया.
रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने कहा है कि एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे. इस हेतु सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र में 85 साल से अधिक अथवा वैसे दिव्यांग मतदाता जो घर से मतदान करना चाहते हैं, उन्हें फॉर्म 12 D उपलब्ध करा दें. वह आज निर्वाचन सदन से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलों के पुलिस पोस्टल बैलेट एवं पोस्टल बैलेट सेल के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी जिले में मतदान कर्मियों का राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ट्रेनिंग की भौतिक समीक्षा अवश्य करें एवं इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि मतदान कर्मियों को ईवीएम क्लोजिंग डाटा संग्रहण का संपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त हो, जिससे मतगणना के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संशय की स्थिति उत्पन्न न हो.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने कहा कि सभी जिले में होम वोटिंग एवं निर्वाचन में लगे मतदाताओं के मतदान की प्रक्रिया का कलेंडर जारी किया गया है. इस कैलेंडर का अनुपालन करते हुए पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लें. उन्होंने कहा कि 85 वर्ष से अधिक के अथवा दिव्यांग मतदाता, जो मतदान केंद्र तक आने में असक्षम हैं, उनके लिए होम वोटिंग की व्यवस्था करनी है . इस हेतु बीएलओ द्वारा चिह्नित मतदाताओं को फॉर्म उपलब्ध करा दें. उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एक टॉल फ्री नंबर दे दें, जिससे होम वोटिंग के लिए यदि कोई इच्छुक मतदाता है, तो वह संपर्क कर फॉर्म उपलब्ध कराने को कह सकें.
इस अवसर पर अवर सचिव घनश्याम प्रसाद सहित पुलिस पोस्टल बैलेट एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पोस्टल बैलेट सेल के पदाधिकारी उपस्थित थे.