महिलाओं से मंईयां सम्मान योजना की राशि वसूली नहीं होने देगी भाजपा: बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल बोले- सीएम बनते ही हेमन्त सोरेन जी के नियत में आयी खोट
बाबूलाल ने कहा, सरकार बनते ही हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना में कई नई शर्तें थोप दीं हैं. हेमंत जी, बिना जांच के पैसे देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो, ना की लाभुक महिलाओं पर.
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंईयां सम्मान योजना को लेकर सरकार निशाना साधा है. इस संबंध में बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री बनते ही हेमन्त सोरेने जी के नियत में खोट आ गई है. चुनाव से पहले बेरोकटोक मुफ्त के रेवड़ी की तरह मंईयां सम्मान योजना की राशि बांटने वाली हेमंत सरकार अब महिलाओं से वसूली की तैयारी कर रही है. विभागों को विशेष दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं कि येन केन प्रकारेण, योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं का नाम छांटकर लाभुकों की संख्या सीमित रखी जाए.
उन्होंने कहा, लाभुक सत्यापन के नाम पर महिलाओं को योजना के लाभ से वंचित रखने का प्रयास करने वाली हेमंत सरकार चुनाव के दरम्यान सभी महिलाओं को 2500 रुपए मासिक वित्तीय सहायता देने का दंभ भरते थे, लेकिन सरकार बनते ही हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना में कई नई शर्तें थोप दीं हैं. हेमंत जी, बिना जांच के पैसे देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो, ना की लाभुक महिलाओं पर... भाजपा, महिलाओं से मंईयां सम्मान योजना की राशि वसूली नहीं होने देगी.
मुख्यमंत्री बनते ही @HemantSorenJMM जी के नियत में खोट आ गई है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 13, 2024
चुनाव से पहले बेरोकटोक मुफ्त के रेवड़ी की तरह मंईयां सम्मान योजना की राशि बांटने वाली हेमंत सरकार अब महिलाओं से वसूली की तैयारी कर रही है।
विभागों को विशेष दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं कि येन केन प्रकारेण, योजना का… pic.twitter.com/X0rEXJr959