भाजपा ने झारखंड में ऐतिहासिक जीत का किया दावा, कहा- संथाल से कोल्हान तक बीजेपी लहर, मिलेगा पूर्ण बहुमत

अजय साह बोले- इंडी गठबंधन का दावा दिन में सपने देखने जैसा

भाजपा ने झारखंड में ऐतिहासिक जीत का किया दावा, कहा- संथाल से कोल्हान तक बीजेपी लहर, मिलेगा पूर्ण बहुमत
अजय साह (फाइल फोटो)

अजय साह ने कहा, लोकसभा चुनाव परिणाम ट्रेलर, पूरी पिक्चर 23 नवंबर को. उन्होंने कहा, लोकसभा से विधानसभा तक भाजपा का मिशन “झारखंड में पूर्ण बहुमत”.

रांची: भाजपा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता विनोद पांडे के इस दावे पर प्रतिक्रिया दी है कि इंडी गठबंधन 60 से अधिक सीटें जीतने जा रही है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने इसे “दिन में सपने देखने” जैसा बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले पांच वर्षों से ज़मीन पर हेमंत सरकार के खिलाफ संघर्ष किया है और परिवर्तन यात्रा के दौरान पार्टी को जनता का मूड स्पष्ट रूप से समझ में आ गया है. उनका दावा है कि झारखंड की जनता परिवर्तन के मूड में है और राज्य में भाजपा की लहर चल रही है, जो संथाल से लेकर कोल्हान तक दिखाई दे रही है.

अजय साह ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने 51 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल की थी. उनके मुताबिक, लोकसभा चुनाव महज एक ट्रेलर था और पूरी फिल्म 23 नवंबर को झारखंड में रिलीज़ होगी, जब राज्य में ऐतिहासिक परिवर्तन होगा और भाजपा दो तिहाई बहुमत से ज़्यादा संख्या के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के युवाओं में हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश है, और यह आक्रोश नतीजों में कई चौंकाने वाले परिणाम ला सकता है. साह का मानना है कि जनता के इस आक्रोश की वजह से हेमंत सोरेन समेत इंडी गठबंधन के कई बड़े नेता अपनी सीटें गंवा सकते हैं और इंडी गठबंधन का अस्तित्व भी खतरे में पड़ सकता है.

भाजपा प्रवक्ता ने JMM और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन ने चुनाव के पहले चरण में ही अपनी हार स्वीकार कर ली थी. यही कारण है कि पहले चरण के बाद उनके नेताओं के ऊटपटांग बयान आने शुरू हो गए. उन्होंने JMM प्रवक्ताओं पर भी तंज कसते हुए कहा कि एक प्रवक्ता दूसरे प्रवक्ता के बयान को व्यक्तिगत बता रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस-JMM पर आरोप लगाया कि उनका घोषणा पत्र चुनाव के ठीक एक दिन पहले जारी हुआ, जो इस बात का संकेत है कि उन्हें पहले से ही हार का अहसास था.

भाजपा ने JMM और कांग्रेस को आत्ममंथन करने की सलाह दी कि जनता ने उनके पिछले पांच साल के कुशासन के खिलाफ परिवर्तन का फैसला क्यों लिया. साह ने कहा कि गठबंधन को चुनाव परिणामों का इंतजार किए बिना अपनी विफलताओं का विश्लेषण करना चाहिए.

यह भी पढ़ें मतगणना को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव, आदेश जारी

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

चंपाई सोरेन को चुनाव में मिली जीत, झामुमो प्रत्याशी गणेश महली को दी मात  चंपाई सोरेन को चुनाव में मिली जीत, झामुमो प्रत्याशी गणेश महली को दी मात 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनवार में जीत हासिल की
चंदनकियारी में भाजपा को बड़ा झटका, उमाकांत रजक ने अमर बाउरी को हराया 
योगेन्द्र प्रसाद ने गोमियो से जीत दर्ज की, JLKM एवं आजसू को हराया
महेशपुर से स्टीफन मरांडी की हुई जीत, झामुमो में खुशी की लहर
झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE : किसकी बन रही है सरकार, देखिये लाइव रिजल्ट 
23 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संरक्षण में अडानी सेफ है भारत में: केशव महतो कमलेश
जीत का सर्टिफिकेट लाने तक हमें डटे रहना है: हेमंत सोरेन
Chatra News: पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी बर्खास्त, करोड़ों के घपले का है आरोप
भाजपा पहुंची चुनाव आयोग, काउंटिंग विशेष आब्जर्वर की निगरानी में करने की सीईओ से की मांग
Koderma News: मतगणना को लेकर उपायुक्त एवं एसपी ने की ब्रीफिंग, दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश