भाजपा ने झारखंड में ऐतिहासिक जीत का किया दावा, कहा- संथाल से कोल्हान तक बीजेपी लहर, मिलेगा पूर्ण बहुमत

अजय साह बोले- इंडी गठबंधन का दावा दिन में सपने देखने जैसा

भाजपा ने झारखंड में ऐतिहासिक जीत का किया दावा, कहा- संथाल से कोल्हान तक बीजेपी लहर, मिलेगा पूर्ण बहुमत
अजय साह (फाइल फोटो)

अजय साह ने कहा, लोकसभा चुनाव परिणाम ट्रेलर, पूरी पिक्चर 23 नवंबर को. उन्होंने कहा, लोकसभा से विधानसभा तक भाजपा का मिशन “झारखंड में पूर्ण बहुमत”.

रांची: भाजपा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता विनोद पांडे के इस दावे पर प्रतिक्रिया दी है कि इंडी गठबंधन 60 से अधिक सीटें जीतने जा रही है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने इसे “दिन में सपने देखने” जैसा बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले पांच वर्षों से ज़मीन पर हेमंत सरकार के खिलाफ संघर्ष किया है और परिवर्तन यात्रा के दौरान पार्टी को जनता का मूड स्पष्ट रूप से समझ में आ गया है. उनका दावा है कि झारखंड की जनता परिवर्तन के मूड में है और राज्य में भाजपा की लहर चल रही है, जो संथाल से लेकर कोल्हान तक दिखाई दे रही है.

अजय साह ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने 51 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल की थी. उनके मुताबिक, लोकसभा चुनाव महज एक ट्रेलर था और पूरी फिल्म 23 नवंबर को झारखंड में रिलीज़ होगी, जब राज्य में ऐतिहासिक परिवर्तन होगा और भाजपा दो तिहाई बहुमत से ज़्यादा संख्या के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के युवाओं में हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश है, और यह आक्रोश नतीजों में कई चौंकाने वाले परिणाम ला सकता है. साह का मानना है कि जनता के इस आक्रोश की वजह से हेमंत सोरेन समेत इंडी गठबंधन के कई बड़े नेता अपनी सीटें गंवा सकते हैं और इंडी गठबंधन का अस्तित्व भी खतरे में पड़ सकता है.

भाजपा प्रवक्ता ने JMM और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन ने चुनाव के पहले चरण में ही अपनी हार स्वीकार कर ली थी. यही कारण है कि पहले चरण के बाद उनके नेताओं के ऊटपटांग बयान आने शुरू हो गए. उन्होंने JMM प्रवक्ताओं पर भी तंज कसते हुए कहा कि एक प्रवक्ता दूसरे प्रवक्ता के बयान को व्यक्तिगत बता रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस-JMM पर आरोप लगाया कि उनका घोषणा पत्र चुनाव के ठीक एक दिन पहले जारी हुआ, जो इस बात का संकेत है कि उन्हें पहले से ही हार का अहसास था.

भाजपा ने JMM और कांग्रेस को आत्ममंथन करने की सलाह दी कि जनता ने उनके पिछले पांच साल के कुशासन के खिलाफ परिवर्तन का फैसला क्यों लिया. साह ने कहा कि गठबंधन को चुनाव परिणामों का इंतजार किए बिना अपनी विफलताओं का विश्लेषण करना चाहिए.

यह भी पढ़ें Giridih News: हवन पूजन के साथ सत्र का किया गया शुभारम्भ, बच्चे हुए सम्मिलित

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा