बाबूलाल मरांडी ने दी देवेंद्र फडणवीस को बधाई एवं शुभकामनाएं
बाबूलाल समेत भाजपा के कई नेताओं ने दी बधाई
1.jpg)
बाबूलाल मरांडी ने कहा, पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र को श्री फडणवीस विकास एवं उन्नति के शिखर पर ले जाएंगे.
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र को श्री फडणवीस विकास एवं उन्नति के शिखर पर ले जाएंगे. इस संबंध में बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर पोस्ट भी साझा किया है.
श्री @Dev_Fadnavis जी को महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आप महाराष्ट्र को विकास एवं उन्नति के शिखर पर ले जाएंगे।@BJP4Maharashtra — Babulal Marandi (@yourBabulal) December 4, 2024
बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय,निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह आदि शामिल हैं.