अनुराग गुप्ता ने किया डीजीपी का पदभार ग्रहण
बोले- अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता
By: Subodh Kumar
On
.jpg)
अनुराग गुप्ता ने कहा कि अधूरे काम को पूरा करना और अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता है. विधि व्यवस्था संधारण, आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाना, पुलिस की आंतरिक व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर होगा.
रांची: अनुराग गुप्ता ने शुक्रवार को झारखंड के नए प्रभारी डीजीपी के तौर पर दूसरी बार पदभार ग्रहण किया. पदभार संभालने के बाद वे मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि अधूरे काम को पूरा करना और अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता है. विधि व्यवस्था संधारण, आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाना, पुलिस की आंतरिक व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर होगा. साथ ही पुलिस बहाली, समय पर प्रोन्नति और विशेष प्रशिक्षण कराने पर बल दिया जायेगा.

Edited By: Subodh Kumar