प्रथम चरण के मतदान की सारी तैयारियां पूरी, मतदान दलें कल होंगी रवाना
किसी भी प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम तथा प्रचार करना निषेध
By: Subodh Kumar
On

मतदान दलों को 12 नवंबर को मतलब कल बिरसा मुण्डा फूटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी से अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्र हेतु रवाना किये जाएँगे.
रांची: विधानसभा निर्वाचन, 2024 के तहत् प्रथम चरण अन्तर्गत 58-तमाड़, 63-राँची, 64-हटिया, 65-काँके एवं 66-माण्डर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान तिथि 13 नवंबर को निर्धारित है. जिसके मतदान दलों को 12 नवंबर को मतलब कल बिरसा मुण्डा फूटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी से अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्र हेतु रवाना किये जाएँगे.

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान हेतु की गई तैयारियाँ
- राँची जिला अन्तर्गत प्रथम चरण अन्तर्गत 58-तमाड़, 63 राँची, 64-हटिया, 65-काँके एवं 66-माण्डर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान तिथि दिनांक 13.11.2024 को प्रातः 07:00 बजे से प्रारम्भ होकर संध्या 05:00 बजे तक चलेगा.
- 58-तमाड़ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कुल 57 मतदान केन्द्रों पर, 65-काँके विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कुल 21 मतदान केन्द्र एवं माण्डर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कुल 10 मतदान केन्द्रों पर प्रातः 07:00 बजे से 04:00 बजे तक मतदान कराया जायेगा. साथ ही इनके Polled EVMs P+1 Day में बजगृह में रखे जायेंगे.
- प्रत्येक मतदान केन्द्र का Webcasting किया जा रहा है, जिसकी निगरानी जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा किया जायेगा.
- प्रथम चरण अन्तर्गत 58-तमाड़, 63-राँची, 64-हटिया, 65-काँके एवं 66-माण्डर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान हेतु राँची जिले में कुल 200 Micro Observer को नियुक्त किया गया है जो मतदान की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे.
- वैसे मतदान केन्द्र जहाँ पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, वहाँ पर अतिरिक्त मतदान कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है जिससे मतदाताओं को शीघ्र मतदान करने में सुविधा होगी.
- राँची जिला में प्रथम चरण अन्तर्गत 58-तमाड़ में 47, 63-राँची में 26, 64-हटिया में 60, 65-काँके में 66 एवं 66-माण्डर में 60 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान में अपना योगदान देंगे. आपात स्थिति के लिए सभी सेक्टर पदाधिकारियों के पास Reserve EVM & VVPAT उपलब्ध होंगे.
- मतदान दलों के रात्रि विश्राम एवं सुरक्षा के दृष्टिगत तमाड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 34, हटिया में 01, काँके में 16 एवं माण्डर में 15 चिन्हित स्थलों को Cluster के रूप में स्थापित किया गया है.
- ISR (Intermediate Strong Room) में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट Reserve EVMs & VVPATs रखते हुए रात्रि विश्राम करेंगे जो आवश्यकता अनुसार EVMs & VVPATS मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध करायेंगे.
- सभी Critical मतदान केन्द्र CAPF एवं अन्य मतदान केन्द्र जिला पुलिस बल से आच्छादित होंगे जो किसी भी असामाजिक तत्वों को नियंत्रित करने हेतु सक्षम है.
- मतदान दलों के Dispatch तथा मतदान दिवस के दिन पूरी प्रक्रिया के सफल संचालन तथा क्रियान्वयन हेतु राँची समाहरणालय ब्लॉक 'बी' कमरा संख्या 505 में सभी विधानसभा क्षेत्र हेतु नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो मतदान दलों के सुरक्षित गन्तव्य तक पहुँचने से लेकर मतदान समाप्ति तक क्रियाशील रहेगा.
- मतदान समाप्ति के पश्चात् सभी Polled EVMs & VVPATs निर्धारित बज्रगृह कृषि उत्पादन बाजार समिति, पंडरा राँची में अपने विधानसभा क्षेत्र हेतु चिन्हित हॉल में रखी जाएगी.
- राँची जिला अन्तर्गत 58-तमाड़, 63-राँची, 64-हटिया, 65-काँके एवं 66-माण्डर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत आज दिनांक 11.11.2024 के 05:00 बजे अपराह्न से दिनांक 13.11.2024 के अपराह्न 05:00 बजे तक शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित किया गया है.
Edited By: Subodh Kumar