795 पोलिंग बूथ और 309 मजिस्ट्रेट के लिए प्रशासन ने की वाहनों की व्यवस्था
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से भेजे जा रहे मतदानकर्मी
चुनाव कार्य के लिए बसें लिये जाने के कारण अधिकतर स्कूलों ने आठवीं कक्षा तक की कक्षाएं बंद कर दी है या फिर ऑनलाइन कर दिया है. जबकि 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को खुद से आने-जाने को कहा गया है.
रांची: 13 नवंबर को प्रथम चरण के तहत झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसकी तैयारी अंतिम चरणों में है. पहले चरण में रांची के पांच विधानसभा कांके, रांची, हटिया, मांडर व तमाड़ में चुनाव होने हैं. उक्त पांचों विधानसभा में 795 बूथ पर पोलिंग पार्टी व 309 सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए रांची प्रशासन ने वाहनों की व्यवस्था की है. इसमें 151 मिनी बस और 162 बड़े बस लिये गये हैं. 162 में से 150 स्कूली बसें हैं, जबकि 12 प्राइवेट बसें हैं. इसके अलावा 330 छोटी सवारी गाड़ी ली गयी है. वहीं अन्य वाहनों में ट्रक, टाटा 709 आदि शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि चुनाव कार्य के लिए बसें लिये जाने के कारण अधिकतर स्कूलों ने आठवीं कक्षा तक की कक्षाएं बंद कर दी है या फिर ऑनलाइन कर दिया है. जबकि 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को खुद से आने-जाने को कहा गया है. इस वजह से वैसे अभिभावक जिनके बच्चे स्कूल बस से स्कूल आते-जाते थे, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आज भेजे जायेंगे मतदानकर्मी
मतदानकर्मियों को उनके मतदान केंद्र के लिए आज से भेजा जा रहा है. झारखंड के वैसे मतदान केंद्र, जो विकसित नही है, वहां मतदानकर्मियों को चोपर (हेलीकाप्टर) से ड्रॉप किया जा रहा है. उन क्षेत्रों में जिन मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है, उन्हें बूथ तक हेलीकॉप्टर से सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है. जिन क्षेत्रों में मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया, वे झारखंड के बेहद नक्सल प्रभावित इलाके रहे हैं.