Ramgarh News: चुट्टूपालू घाटी में सरिया लदा ट्रेलर 20 फीट गहरे खाई में गिरा, चालक और खलासी की मौत
दुर्घटना में दोनों के शव हो गये थे क्षत-विक्षत
चुट्टूपालू घाटी में रांची की ओर से आ रहा सरिया लदा ट्रेलर अनियंत्रित हो कर सड़क से करीब 20 फीट खाई में जा गिरा. हादसे में चालक और खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
रामगढ़: रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में एक ट्रेलर दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे में चालक और खलासी की मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया गया कि चुट्टूपालू घाटी में रांची की ओर से आ रहा सरिया लदा ट्रेलर अनियंत्रित हो कर सड़क से करीब 20 फीट खाई में जा गिरा. हादसे में चालक और खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में दोनों के शव क्षत विक्षत हो गये थे.
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, इसकी जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रेलर सड़क के किनारे लगभग 20 फीट खाई में गिरा हुआ है. इसमें कुछ लोगों के दबे होने की आशंका दिख रही थी. जब मलबे को क्रेन के माध्यम से हटाया गया तो ड्राइवर और खलासी का शव मिला.