Palamu news: रेलवे की इंस्पेक्शन यान में अचानक लगी आग, परिचालन थप
रेलवे का यह इंस्पेक्शन यान बुधवार को गढवा रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचा
बता दें कि इंस्पेक्शन यान के द्वारा रेलवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जाता है। कई जगहों पर मरम्मत का कार्य भी करने के लिए रेलकर्मी इसी यान से आना जाना करते हैं। रेलवे का यह इंस्पेक्शन यान बुधवार को गढवा रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था।
पलामू: धनबाद रेलमंडल के गढवा रोड रेलवे स्टेशन पर रेलवे की इंस्पेक्शन यान में आग लग गई। घटना गुरूवार दोपहर डेढ बजे हुई। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल बिजली कनेक्शन काटकर और परिचालन रोककर आग पर काबू पाया गया।
रेहला स्थित आदित्य बिड़ला केमिकल इंडिया लिमिटेड (ग्रासिम) इंडस्ट्रीज से फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर आग पर काबू पाया गया। इस क्रम में रेलवे स्टेशन परिसर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। आग से बोगी में रखे सारे सामान जल गए हैं। रेलवे के अधिकारी आग लगने के कारण और नुकसान का आकलन कर रहे हैं। करीब डेढ घंटे तक परिचालन ठप रहा।
जानकारी के अनुसार रेलवे की इंस्पेक्शन यान गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास शंटिग लाइन पर खड़ी थी। अचानक इंजन से जुड़ी एक मात्र बोगी में आग लग गई। आग की लपटे उठते देखकर रेलकर्मी हरकत में आए और तत्काल स्टेशन परिसर से पानी लाकर बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग के और तेज होने पर इसकी सूचना रेहला के ग्रासिम इंडस्ट्रीज से फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चर्चा है कि इंस्पेक्शन यान की एक मात्र बोगी में खाना बनाया जा रहा था। इसी क्रम में आग लग गई। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
बता दें कि इंस्पेक्शन यान के द्वारा रेलवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जाता है। कई जगहों पर मरम्मत का कार्य भी करने के लिए रेलकर्मी इसी यान से आना जाना करते हैं। रेलवे का यह इंस्पेक्शन यान बुधवार को गढवा रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था।
गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन सुपरीटेंडेंट सतीश कुमार ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे इंस्पेक्शन ट्रेन में आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया है। आगजनी की घटना के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अप लाइन पर परिचालन रोक दिया गया है, जबकि डाउन लाइन पर परिचालन शुरू कर दिया गया है।