चुनाव आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़ कर बनाया जा रहा था फर्जी वोटर आइडी कार्ड, पलामू का युवक पकड़ाया

पलामू : साइबर अपराधियों के हर दिन नए कारनामे सामने आते रहते हैं। अब एक ऐसा मामला सामने आया है जो सीधे तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध माना जा सकता है। झारखंड के पलामू जिले में एक युवक चुनाव आयोग की वेबसाइट में छेड़छाड़ कर फर्जी वोटर आइडी कार्ड और फर्जी आधार कार्ड के निर्माण में संलग्न था। चुनाव आयोग द्वारा मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकेश कुमार नामक उक्त युवक को धर दबोचा।

मुकेश कुमार ने बताया कि विकेश ही वाट्सएप पर लिंक भेजता था, जिसके आधार पर वह वोटर आइडी कार्ड एवं आधार कार्ड बनाता था। वहीं, जांच अधिकारियों का कहना है कि मुकेश कुमार ने चुनाव आयोग के वोटर आइडी कार्ड बनाने वाले लिंक से छेड़छाड़ की है, जिसके आधार पर वह फर्जी वोटर कार्ड व आधार कार्ड बनाता था। पलामू के उपायुक्त ने भी इस मामले की पुष्टि की है।
पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट से छेड़छाड़ करने की कोशिश हो रही थी और इस मामले की शिकायत मिलने पर मामले की जांच करायी गयी।
वहीं, साइबर पुलिस ने बताया है कि वेबसाइट से छेड़छाड़ कर उसे हैक करने का प्रयास किया जा रहा था। पलामू साइबर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर मुकेश को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।