Good News: पाकुड़ जिले के लगभग ढाई हजार लोग हुए कोरोना मुक्त

पाकुड़: चिकित्सकों व कर्मियों की कमी के बावजूद जिले तकरीबन ढाई हजार संक्रमित कोरोना मुक्त हुए। रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीसी वरूण रंजन ने बताया कि अब तक जिले के दो हजार चार सौ 44 संक्रमितों में से दो हजार चार सौ 26 कोरोना मुक्त हो चुके हैं। कोरोना को मात देने के लिए जिले में दो लाख 65 हजार 855 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। साथ ही टीकाकरण अभियान जारी है।

उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक 42 करोड़ 78 लाख 15 रूपए की लागत से 15 लाख 60 हजार 300 मानव दिवस का श्रृजन कर 45 हजार 782 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। वहीं कौशल विकास व स्वरोजगार के मद्देनजर 379 शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न तकनीकी तौर पर प्रशिक्षित कर विभिन्न शहरों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा श्रम विभाग तथा झारखंड भवन एव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत 93 हजार 948 श्रमिकों को निबंधित कर उन्हें आधारभूत सामग्रियां उपलब्ध करायी गई हैं।
साथ ही उनके बच्चों को छात्रवृत्ति तथा महिलाओं को मातृत्व प्रसूति योजना का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन योजना के तहत कुल लक्ष्य 77 के विरुद्ध 49 को स्वरोजगार के लिए ऋण दिया जा चुका है। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना, महिला सशक्तिकरण व उनके स्वरोजगार के साथ ही जन वितरण प्रणाली के जरिए लक्षित कार्ड धारियों व परिवारों को लाभ पहुँचाने के मद्देनजर जानकारी दी। साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत 94 हजार 24 को लाभ पहुंचाया जा चुका है, तो कृषि ऋण माफी योजना के तहत 17 हजार 965 के विरुद्ध चार हजार 621 किसानों के ऋण माफ किए जा चुके हैं।