Lohardaga News: एसएसबी जवान ने की आत्महत्या, इंसास रायफल से खुद को मारी गोली
मृतक जवान की पहचान कर्नाटक राज्य निवासी अनप्पा दुग्गल के रूप में हुई
By: Subodh Kumar
On

अनप्पा दुग्गल अहले सुबह चार बजे तक गार्ड ड्यूटी करने के बाद सेकंड फ्लोर के बाथरूम में गया. करीब 4.30 बजे उसने अपने इंसास रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
लोहरदगा: लोहरदगा में एक एसएसबी जवान ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना भंडरा थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्थित कैंप की है. कर्नाटक से विधानसभा चुनाव ड्यूटी करने आये एसएसबी जवान अनप्पा ने खुद के इंसास रायफल से गोली मार ली. मृतक जवान की पहचान कर्नाटक राज्य निवासी अनप्पा दुग्गल के रूप में हुई है.

Edited By: Subodh Kumar