Lohardaga News: विस चुनाव से पहले चार पिस्टल, एक देसी कट्टा व 80 पीस जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
चुनाव से पहले हथियार खपाने की थी योजना
By: Subodh Kumar
On

गठित टीम ने भण्डरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमगाई रोड, पण्डरिया में आम बागान के पास दो युवकों कुन्दन गोप उर्फ लंगड़ा, चिरंजीव कृष्णा को गिरफ्तार किया. बता दें कि गिरफ्तार अपराधी कुन्दन गोप का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है.
लोहरदगा: विधानसभा चुनाव से पहले लोहरदगा पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से एक देशी निर्मित कट्टा, चार पिस्टल, 7.65 mm के 80 पीस जिंदा कारतूस एवं 08 mm के दो पीस जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा को गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवकों द्वारा आग्नेयास्त्र (हथियार) की भारी खेप ग्राम जमगाई रोड पर ले जाया जा रहा है.

Edited By: Subodh Kumar