Latehar News: 1 लाख का ईनामी माओवादी गुलशन उरांव उर्फ फुलचंद उरांव गिरफ्तार
कई वर्षों से फरार चल रहा था गुलशन उरांव
By: Subodh Kumar
On
.jpg)
ग्राम कुमण्डीह रेलवे स्टेशन में गुप्त तरीके से रेकी कर छापामारी किया गया. छापामारी में माओवादी गुलशन उराँव उर्फ फुलचंद उराँव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
लातेहार: जिला की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 1 लाख के ईनामी माओवादी गुलशन उरांव उर्फ फुलचंद उरांव गिरफ्तार किया है. दरअसल, भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के 1 लाख के ईनामी माओवादी गुलशन उराँव उर्फ फुलचंद उरांव, जो कि फिरार अभियुक्त है, का मनिका क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना लगातार पुलिस अधीक्षक, लातेहार को प्राप्त हो रही थी. 03 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक, लातेहार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि माओवादी गुलशन उराँव उर्फ फुलचंद उराँव को कुमण्डीह रेलवे स्टेशन के पास घूमते हुए देखा गया है.

Edited By: Subodh Kumar