Koderma News: 26 जनवरी परेड प्रशिक्षण के लिए दो एनसीसी कैडेटों का हुआ चयन

प्रशिक्षण में सफल होने पर लाल किले की परेड में होंगी शामिल

Koderma News: 26 जनवरी परेड प्रशिक्षण के लिए दो एनसीसी कैडेटों का हुआ चयन
ऋतु सिंह एवं तराना खातून (फाइल फोटो)

ये कैडेट्स नृत्य और संगीत में अपनी अद्भुत प्रतिभा के लिए चुने गए हैं और अगर उनका चयन सफलतापूर्वक होता है, तो ये 26 जनवरी 2025 को दिल्ली के लाल किले के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. ये दो कैडेट्स इस समय पटना में 10 दिवसीय एनसीसी कैंप का हिस्सा हैं.

कोडरमा: कोडरमा जिले से दो होनहार कैडेट्स जेजे कॉलेज की ऋतु सिंह और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जयनगर की तराना खातून का चयन पटना में आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी कैंप के लिए किया गया है. ये कैडेट्स नृत्य और संगीत में अपनी अद्भुत प्रतिभा के लिए चुने गए हैं और अगर उनका चयन सफलतापूर्वक होता है, तो ये 26 जनवरी 2025 को दिल्ली के लाल किले के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. ये दो कैडेट्स इस समय पटना में 10 दिवसीय एनसीसी कैंप का हिस्सा हैं, जहां वे अपने नृत्य और संगीत कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं. 

इस कैंप में झारखंड समेत विभिन्न राज्यों के कुल 30 कैडेट्स शामिल हैं, जिन्हें न केवल नृत्य और संगीत के क्षेत्र में बल्कि कर्तव्य, अनुशासन और परेड जैसे सैन्य प्रशिक्षण में भी भाग लेना है. इस कैंप के बाद चयनित कैडेट्स दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने प्रदर्शन का मौका पाएंगे.पटना रवाना होने से पहले कैडेट्स ने अपनी खुशी और आत्मविश्वास जाहिर किया. ऋतु सिंह और तराना खातून ने कहा कि वे हम होंगे कामयाब गीत से प्रेरित होकर आगे बढ़ रहे हैं और दिल्ली में चयन को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. उनका आत्मविश्वास और मेहनत यह दर्शाती है कि वे न केवल अपने जिले बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन करेंगे.

एनसीसी अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार ने कहा कि कैडेट्स को न केवल सैन्य प्रशिक्षण बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में भी सशक्त बनाना एनसीसी का मुख्य उद्देश्य है. ये कैडेट्स भविष्य में देश सेवा के लिए तैयार हो रहे हैं, और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक अनोखा मौका है. एनसीसी के व्याख्याता संतोष कुमार ने भी इन कैडेट्स की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. इस एनसीसी कैंप के माध्यम से कैडेट्स को न केवल सैन्य अनुशासन का पालन सिखाया जा रहा है बल्कि वे भारतीय संस्कृति के संवाहक भी बन रहे हैं. नृत्य और संगीत के जरिए ये युवा विविधता में एकता की भावना को दर्शाते हैं और देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाते हैं.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ