Jamtara News: स्नेहपुर कुष्ठ कॉलोनी के 57 कुष्ठ पीड़ित मतदाता पहली बार करेंगे मतदान
कुल मतदान केंद्रों की संख्या 14,218 से बढ़कर हुई 14,219

मतदान केंद्र संख्या 362 "क" स्नेहपुर सामुदायिक भवन, हांसीपहाड़ी में कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के सुगम मतदान हेतु मतदान पदाधिकारी, सुरक्षा बल, मतदान केंद्र में रैंप, व्हील चेयर, पेयजल, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के अलावा वॉलिंटियर भी मौजूद रहेंगे, जो उन्हें सुगमता से मतदान कराने में मददगार होंगे
जामताड़ा: भारत निर्वाचन आयोग के नारे "नो वोटर टू बी लेफ्ट बिहाइंड" को चरितार्थ कर रहा है जामताड़ा का हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर सामुदायिक भवन का मतदान केंद्र (362 "क"). मिहिजाम स्थित स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए सहायक मतदान केंद्र के रूप में इस मतदान केंद्र को विधानसभा निर्वाचन 2024 के लिए गठित किया गया है.

मतदान केंद्र संख्या 362 "क" स्नेहपुर सामुदायिक भवन, हांसीपहाड़ी में कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के सुगम मतदान हेतु मतदान पदाधिकारी, सुरक्षा बल, मतदान केंद्र में रैंप, व्हील चेयर, पेयजल, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के अलावा वॉलिंटियर भी मौजूद रहेंगे, जो उन्हें सुगमता से मतदान कराने में मददगार होंगे.