झारखंड में परिवर्तन होगा तो यह राज्य और उन्नति की ओर बढ़ेगा: मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती झारखंड के नाला में की जनसभा
By: Subodh Kumar
On

मिथुन चक्रवर्ती ने नाला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनको देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मिथुन चक्रवर्ती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में बदलाव की जरूरत है.
जामताड़ा: झारखंड में दुसरे चरण के विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए आज शनिवार को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का झारखंड आगमन हुआ. उन्होंने नाला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनको देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मिथुन चक्रवर्ती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में बदलाव की जरूरत है. इसके लिए भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो को भारी मतों से जिताना होगा.

Edited By: Subodh Kumar