सरयू राय ने किया नामांकन, जमशेदपुर पश्चिमी से लड़ेंगे चुनाव
इस अवसर पर कई नेता रहे शामिल
By: Subodh Kumar
On
नामांकन पूर्व सरयू राय ने गुरुवार की सुबह टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर (केबुल टाउन) बेल्डीह काली मंदिर, बिष्टुपुर गोस्वामी तुलसीदास मंदिर और शीतला मंदिर में पूजा-पाठ की.
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए के उम्मीदवार सरयू राय ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन पत्र अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद ने स्वीकार किया. इसके पूर्व सरयू राय ने गुरुवार की सुबह टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर (केबुल टाउन) बेल्डीह काली मंदिर, बिष्टुपुर गोस्वामी तुलसीदास मंदिर और शीतला मंदिर में पूजा-पाठ की.
इसके उपरांत वह नामांकन दाखिल करने के लिए अपर उपायुक्त के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, नित्यानंद सिन्हा, नुपुर चौधरी, धर्मेंद्र प्रसाद, संजीव कुमार, हरेंद्र पांडेय, पंचम जंघेल, अजय भलोटिया, संजय कुमार सामंता, अमरेंद्र मल्लिक आदि मौजूद रहे.
Edited By: Subodh Kumar